मालती जब तक कुछ समझ पातीं कि लुटेरे ने झपट्टा मारकर उनके गले से चेन लूट ली। पीड़िता ने शोर मचाया, पर दोनों युवक तेजी से भाग निकले। परिवार ने तुरंत कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी। किदवई नगर पुलिस डॉक्टर के घर पहुंची और पूछताछ की, तो पता चला कि पीड़िता मालती सिंह आईजी की रिश्तेदार हैं। उनके मुताबिक लुटेरों की पल्सर बाइक में स्टाइलिश नंबर पड़े थे। पीछे बैठा लुटेरा काले रंग का बैग लिए था। उन्होंने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ तहरीर दी है।