
कानपुर के सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर को किया गया सील, ये रहा पूरा मामला
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. शहर के सबसे बड़े मॉल जेड स्क्वायर (Z Square Mall Kanpur) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की बात बताई जा रही है। कानपुर नगर निगम (Nagar Nigam Kanpur) व जलकल का बकाया भुगतान न किए जाने पर बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनो विभागों का कुल 29 करोड़ बकाया था, जिसका भुगतान न किए जाने पर बुधवार सुबह दोनो विभागों की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है। हालांकि इसके पहले कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने एक जनवरी 2021 को बकाया भुगतान न करने पर मॉल सील किया था। बाद ने एक करोड़ रुपये दिए जाने पर माल खोला गया था।
29 करोड़ बकाया होने पर मॉल किया सील
बताया जा रहा है कि जेड स्क्वायर मॉल पर नगर निगम का करीब 14 करोड़ एवं जलकल विभाग का करीब 15 करोड़ रुपये बाकी है। मॉल को कई बार नोटिस दी गई, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इसके चलते मंगलवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने दोनो विभागों के अफसरों को आदेश दिए कि भुगतान न दिए जाने पर माल सील करने की कार्रवाई की जाए। आदेशानुसार अपर नगर आयुक्त अरविंद राय की अगुवाई में जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़, अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता, प्रर्वतन प्रभारी कर्नल आलोक नारायण व जोन एक के जोनल प्रभारी राजेश श्रीवास्तव बड़ी मात्रा में पुलिस बल लेकर बुधवार सुबह माल पहुंचे।
छह नंबर गेट आंशिक रूप से खोला गया
इस दौरान जेड स्क्वायर द्वारा बकाया भुगतान न देने पर माल के पांच गेट पूरे सील कर दिए, जबकि दोपहिया वाहन और लोगों के निकलने के लिए छह नंबर गेट आंशिक रूप से खोल दिया गया है। टीम ने नोटिस लगा दिया है, ताकि रोक के बाद भी कोई अंदर जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त अरविंद राय ने बताया ने बताया कि नगर निगम व जलकल का मिला कर 29 करोड़़ रुपये बकाया है। भुगतान करने पर ही माल खोला जाएगा।
Updated on:
25 Aug 2021 01:17 pm
Published on:
25 Aug 2021 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
