
कानपुर की कृतिका ने हिंदी मीडियम में किया TOP, PM से भी मिल चुका है आशीर्वाद
UPSC CSE 2022 Result:संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमे कानपुर की कृतिका मिश्रा ने 66वीं रैंक हासिल करते हुए हिंदी मीडियम में देश में पहला स्थान प्राप्त कर कानपुर का नाम रोशन किया है। कृतिका विद्यार्थी जीवन से ही अत्यधिक मेधावी रही है। कृतिका हमेशा प्रथम आती रही है। प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर की वाद विवाद प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस साथ ही राष्ट्रपति और अनेक राज्यपालों से सम्मानित भी हो चुकी है। इस साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त कर चुकी हैं।
कानपुर का नाम रोशन करने वाली कृतिका मिश्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह बचपन से ही देश सेवा करने की इच्छा थ। जब वह छोटी थी तो उनको लगता था की किसी ऐसे पद पर बैठूं जहां पर बैठकर मैं लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। जिसका मैं पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए अपने काम को पूरा करूंगी।
कृतिका मिश्रा ने कहा कि मेरे माता पिता ने हमेशा मेरा साथ दिया है। समय-समय पर पढ़ाई को लेकर मेरे मनोबल भी माता-पिता बढ़ाते रहे हैं। जब कभी मन विचलित होता था।तो मेरे पिता मुझे हर परिस्थितियों से लड़ना सिखाते थे। वह सीख मेरे काम आई। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है।
वही कानपुर का नाम रोशन करने वाली कृतिका के पिता डॉ. दिवाकर मिश्रा अपनी बेटी की उपलब्धि को जाहिर करते हुए भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बेटी की मेहनत और लगन ने उसे आईएएस अधिकारी बना दिया है। बेटी ने पढ़ाई का कभी कोई समय निर्धारित नहीं किया था। जितनी देर वह पढ़ती थी मन लगाकर पढ़ती थी। जिसका नतीजा आज सबके सामने है।
Published on:
23 May 2023 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
