
कानपुर सजेती गैंगरेप कांड - यूपी पुलिस के दरोगा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर. कानपुर (Kanpur) के सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ हुई गैंगरेप (gangrape) की घटना एक बार फिर राष्ट्रीय पटल पर चर्चा का विषय बन गया है। जब पीड़िता के पिता की दुर्घटना में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के समय मृतक अपनी गैंगरेप पीड़िता पुत्री को लेकर पुलिस के साथ मेडिकल कराने के लिए सीएचसी घाटमपुर आया था। शुरुआती बयान में डीआईजी ने दुर्घटना में मौत बताया था। लेकिन अब पुलिस हत्या या एक्सीडेंट को लेकर भी जांच करेगी। आरोप वर्दी के निकट पर लगा हो। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है एक की तलाश अभी भी जारी है। डीआईजी ने कहा शीघ्र ही तीसरे की भी गिरफ्तारी हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
कानपुर सजेती गैंगरेप, आरोप - मेरा पिता दरोगा है, शिकायत किया तो अंजाम बुरा
9 मार्च को हुई थी घटना
सजेती थाना क्षेत्र के गांव में हुई गैंगरेप की घटना में पुलिस ने एसआई देवेंद्र यादव सहित अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसके पूर्व गैंगरेप पीड़िता की पिता की तहरीर पर पुलिस ने एसआई देवेंद्र यादव का पुत्र दीपू यादव और दोस्त गोलू यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया था। डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि दीपू और गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया है तीसरे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामलेे को मुख्यमंत्री ने भी संज्ञान में लिया हैै और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनेे के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बात कही है।
यह भी पढ़ें
दरोगा के पुत्र व साथी पर गैंगरेप का आरोप के बाद पीड़िता के पिता की दुर्घटना में मौत, डीआईजी ने कहा...
Updated on:
11 Mar 2021 02:04 pm
Published on:
11 Mar 2021 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
