वहीं राइट्स भी 10 अगस्त तक डीपीआर केडीए को सौंपेगी। मेट्रो ट्रेन के स्टेशन हर एक किलोमीटर पर बनाया जाना है। इस तरह 32 किलो मीटर के रूट पर 32 स्टेशन बनाए जाने हैं। पालीटेक्निक में 16 और चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 22 हेक्टेयर भूमि चिह्नित की गई है। मेट्रो के यार्ड की स्थापना के लिए भूमि भी चिह्नित कर ली गई है। कितनी भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और कितनी भूमि का पुनर्ग्रहण, इसका निर्धारण भी दो-तीन दिनों में हो जाएगा।