22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा विधायक का घर हुआ छावनी में तब्दील, पुलिस लाइन में विधायक को किया गया नजरबंद

Kanpur news: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होने के चलते सुरक्षा का हवाला देते हुए कानपुर पुलिस ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पुलिस लाइन में नजर बंद किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
सपा विधायक का घर हुआ छावनी में तब्दील, पुलिस लाइन में किया गया नजर बंद

सपा विधायक का घर हुआ छावनी में तब्दील, पुलिस लाइन में किया गया नजर बंद

Kanpur news: कानपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने के ठीक पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को घर में ही नजरबंद कर दिया गया। विधायक के घर के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

इस दौरान सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने जब उनकी विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाली "श्री श्याम बाबा निशान यात्रा" में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ जाने की बात मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से कही तो उनको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यात्रा में शामिल होने के लिए पुलिस अपने साथ लेकर गई।

यात्रा में शामिल होने के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जाने की बात पुलिस अधिकारियों से की तो पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सपा विधायक को पुलिस लाइन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच पहुंचा दिया और नजर बंद कर दिया।

बताते चलें कि कानपुर में अनुसूचित जाति सम्मेलन में कानपुर-बुंदेलखंड के 14 जिलों से अनुसूचित लोगों जुट हैं। 52 विधानसभा से अनुसूचित वर्ग के लोगों को जनसभा तक लाया गया है। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।