शव का पोस्टमार्टम उर्सला के तीन डॉक्टर की टीम करेगी। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही एडीएम फाइनेंस मौके पर रहेंगे। वकीलों और मृतक के परिजनों ने बिल्हौर इंस्पेक्टर जीवाराम यादव, एसआई जवाहर लाल यादव, कांस्टेबल महेश यादव और विजय यादव की शिकायत एसएसपी से की थी। शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई और दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।