14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मृतक वकील का दोबारा होगा पोस्टमार्टम, SSP ने 3 को किया सस्पेंड

एसएसपी शलभ माथुर ने वकीलों की मांग पर मृतक जितेंद्र पाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए।

2 min read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Mar 17, 2016

kanpur

kanpur

कानपुर.बिल्लौर कचहरी में अपने साथी की मौत से गुस्साए वकील गुरुवार को भी आंदोलन और प्रदर्शन कर हाइवे जाम कर दिया। वकीलों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन आरोपी सपा नेता को बचाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदलवा दी है। जानकारी मिलने पर जिले के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी शलभ माथुर ने वकीलों की मांग पर मृतक जितेंद्र पाल के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए।

शव का पोस्टमार्टम उर्सला के तीन डॉक्टर की टीम करेगी। पोस्टमार्टम की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ ही एडीएम फाइनेंस मौके पर रहेंगे। वकीलों और मृतक के परिजनों ने बिल्हौर इंस्पेक्टर जीवाराम यादव, एसआई जवाहर लाल यादव, कांस्टेबल महेश यादव और विजय यादव की शिकायत एसएसपी से की थी। शिकायत पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर और एसआई और दोनों कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

हार्ट अटैक के चलते हुई थी वकील की मौत
पुलिस ने मृतक वकील के शव का बुधवार की शाम आनन-फानन में पोस्टमार्टम करवा दिया। वकील के पिता ने बताया कि पुलिसवाले बेटे के शव के जल्दी से बिना जानकारी के पोस्टमार्टम करवा दिया और शव देकर निकल गए। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पढ़ी गई तो उसमें वकील की मौत मारने से नहीं, बल्कि हार्ट अटैक के चलते बताई गई थी।

बिल्लौर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह का मामले पर कहना है कि आरोपी सत्येंद्र एक सपा नेता है और आरोपी के सीधे संबंध अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह से हैं। सतेंद्र ने बचने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर खेल कराया है। दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत की असली वजह आएगी। वहीं, एसपी ग्रामीण एसएन तिवारी बिल्लौर कचहरी पर मौजूद हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

तीन घंटे तक लगा रहा जाम
मृतक वकील के परिजन और सैकड़ों वकील आज फिर जीटी रोड जाम कर दिया। जाम के चलते गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान वकीलों ने आर्मी के वाहनों को भी नहीं निकलने दिया। एसएसपी और एसपी के साथ ही एडीएम फाइनेंस मौके पर पहुंचे और वकीलों की सारी मांगे मानी, तब कहीं जाकर जाम खुल पाया। एसएसपी ने बताया कि आरोपी सत्येंद्र को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था। चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द ही सारे आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें

image