हालंकि सरकार को इतनी मदद करने के बाद भी कानपुर में विकास के नाम पर टूटी सड़के और खस्ताहाल सुविधाए ही दी जा रही है। कानपुर के उधोग के लिए जाने जाने वाले दादा नगर और पनकी क्षेत्र में सरकार को कुल एक्साइज, वैट, इनकमटैक्स, नगर निगम के हाउस टैक्स के नाम पर कुल 5200 करोड़ रुपए व्यपारी सरकार को अदा करते है।