
Kanpur News : घर की सफाई करते समय हुआ तेज धमाका, महिला घायल
Kanpur Crime News : कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत सोमवार की देर शाम एक मकान में तेज धमाका हो गया। धमाके की चपेट में आकर घर के अंदर काम कर रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं घटना की जानकारी होते मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तत्काल हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताते चलें कि कल्याणपुर निवासी इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत प्रेम सिंह का नया शिवली रोड पर मकान है। इस मकान को कानपुर देहात निवासी नारायण बाबू ने किराए पर मकान मालिक प्रेम सिंह से लिया था। नारायण बाबू मकान में घर का सामान गाड़ी से उतारकर अंदर पहुंचा रहे थे। वही पत्नी मानसी घर के अंदर साफ सफाई कर रही थी।
इस दौरान आलमारी पर रखी एक बोरी को मानसी ने उठाकर बाहर फेंक दिया फेंकते ही तेज धमाका हुआ और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। उसके दोनों पैर समेत शरीर के कई हिस्से में गंभीर चोट आ गई। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और कल्याणपुर थाने पर सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से महिला को पहले कल्याणपुर सीएचसी लेकर पहुंचे वहां से डॉक्टरों ने महिला को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।
एडीसीपी वेस्ट लाखन यादव ने बताया कि घर के भीतर विस्फोट होने से हादसा हुआ है। बोरी में कम तीव्रता वाला पटाखे जैसा विस्फोटक था। जांच के लिए फोरेंसिक टीम और बम निरोधक दस्ता गया था। फोरेंसिक टीम ने सैंपल लिया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही विस्फोटक के बारे में विस्तृत जानकारी मिल सकेगी।
Published on:
07 Aug 2023 10:18 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
