
Kanpur:शिष्य ने बदनाम करने के लिए लगाया शातिर दिमाग, जानकर हैरान रह गए 'गुरुजी'
Kanpur news: कानपुर के काकादेव में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। जहां पर एक शिष्य ने गुरु जी से बदला लेने के लिए ऐसा षड्यंत्र रचा की गुरु जी को पुलिस से मदद की गुहार लगानी पड़ी।
वहीं पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू गई तो पूरी घटना खुलकर सामने आई। वही पुलिस ने आरोपी शिष्य को हिरासत में ले लिया है।
बताते चलें कि काकादेव निवासी शिक्षक ने साइबर सेल में शिकायत की कि उनके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर कोई अश्लील कंटेंट वायरल कर रहा है।
जिसके चलते उनकी छवि धूमिल हो रही है और वह मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। आसपास के लोग उनका मजाक बना रहे हैं। वही पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जांच में गुरु जी का पूर्व छात्र निकला जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने ले आई और पूछताछ की तो उसने बताया कि जब वह उनसे पढ़ता था। तो वह बहुत डांटे थे और उसको पसंद भी नहीं करता था।
जिसके कारण मैं अपने गुरु जी से बदला लेना चाहता था। इस लिए मैंने उन्हें बदनाम करने के लिए योजना बनाई और गुरु जी की फोटो का इस्तेमाल करके एक सोशल अकाउंट तैयार किया और अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए थे।
वही पूरी घटना को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि छात्र को हिरासत में ले लिया गया है। पूरी घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है। नियम अनुसार कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
21 Sept 2023 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
