21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur:तीन दिवसीय किसान मेले का सीएसए में हुआ आगाज़, कृषि उत्पादन आयुक्त ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

Kanpur news: कानपुर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि उत्पादन आयुक्त ने दीप जलाकर शुभारंभ किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur:तीन दिवसीय किसान मेले का सीएसए में हुआ आगाज़, कृषि उत्पादन आयुक्त ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

Kanpur:तीन दिवसीय किसान मेले का सीएसए में हुआ आगाज़, कृषि उत्पादन आयुक्त ने दीप जलाकर किया शुभारंभ

Kanpur news: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन कृषि उत्पादन आयुक्त डा.मनोज कुमार सिंह ने किया। इस दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने सभी स्टालों पर भ्रमण किया तथा विभिन्न स्टालों के द्वारा प्रदर्शित नवीनतम कृषि तकनीक को भी देखा।

इस दौरान कृषि उत्पादन आयुक्त ने किसानों को संबोधित करते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में देश का कुल खाद्यान्न उत्पादन 315.72 मिलियन टन है। तथा प्रदेश में 56.11 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ है जो कि देश के कुल उत्पादन का लगभग 17.72% है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस समय 450 एफपीओ संचालित हैं। उन्होंने किसान भाइयों से अपील कि वे कृषि वैज्ञानिकों से नवीनतम कृषि तकनीकी हेतु जुड़े रहे।

वही आयोजित किसान मेला में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार कि राज्य मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार प्रतिभा शुक्ला, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कमलावती, कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय के साथ विश्वविद्यालय के सभी निदेशक, विभाग अध्यक्ष, वैज्ञानिक एवं संकाय सदस्य उपस्थित रहे।