16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला सुरक्षा इंतजाम के साथ शुरू हुई कानपुर से दिल्ली यात्रा की यह सेवा

पौने दस घंटे में महिलाओ को कानपुर से दिल्ली पहुंचाएगी पिंक एक्सप्रेस केवल महिलाओं के लिए ही चलेगी यह बस, पुरुष नहीं बैठ सकेंगे

2 min read
Google source verification
महिला सुरक्षा इंतजाम के साथ शुरू हुई कानपुर से दिल्ली यात्रा की यह सेवा

महिला सुरक्षा इंतजाम के साथ शुरू हुई कानपुर से दिल्ली यात्रा की यह सेवा

कानपुर। कामकाजी महिलाओं की सुरक्षा के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए प्रदेश सरकार ने पिंक बस सेवा शुरू की है। यह बस कानपुर से दिल्ली के बीच अकेले सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों को सुरक्षा के साथ गंतव्य तक पहुंचाएगी। इस बस में केवल चालक और कंडक्टर ही पुरुष होंगे। इसके लिए रोडवेज के भरोसेमंद और बेहतर रिकार्ड वाले चालक और परिचालक को ही तैनात किया गया है। भविष्य में इसकी जगह महिला स्टाफ की तैनाती किए जाने की तैयारी है। रोडवेज के एआरएम राजेश सिंह का दावा है कि महिलाओं और युवतियों को दिक्कत नहीं होगी। इस सेवा का का मकसद महिलाओं को सुरक्षित सफर मुहैया कराना है।

वातानुकूलित बस में १० घंटे का सफर
दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली रोडवेज की पिंक बस सेवा में महिला सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त रहेंगे। दिल्ली के लिए 851 रुपए का टिकट रखा गया है। रोडवेज प्रशासन ने दिल्ली से लखनऊ वाया कानपुर पिंक बस सेवा का मंगलवार को ट्रायल किया। सुरक्षित सफर के लिए सेवा बुधवार से नियमित चालू हो जाएगी। दिल्ली से कानपुर आने में लगभग दस घंटे लगेंगे। यह पहली एसी पिंक बस होगी।

हाईटेक सुरक्षा तकनीक से लैस होगी बस
पिंक बस जीपीएस तकनीक युक्त होगी। बस में कंडक्टर सीट के पास पैनिक बटन लगाया गया है। इसकी कनेक्टिविटी यूपी-112 से होगी। सफर के दौरान किसी महिला को कोई दिक्कत है तो इस बटन को दबाएगी तो अपने आप उस जिले के पुलिस कंट्रोल को सूचना पहुंच जाएगी। बस की लोकेशन भी जीपीएस के जरिए पता चलेगा और पुलिस मौके पर पहुंचेगी। उस रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक को भी इसकी सूचना मिलेगी।

यह है बस का शेड्यूल
पिंक बस लखनऊ से सुबह 700 बजे चलकर कानपुर आएगी। सुबह 9:00 बजे कानपुर आकर 9:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और शाम ६:०० बजे आनंदविहार पहुंचेगी। फिर दिल्ली से सुबह ७:०० बजे कानपुर के लिए चलेगी और शाम ४:४५ बजे झकरकटी बस अड्डे पहुंचेगी। कानपुर से लखनऊ के लिए शाम ५:०० बजे रवाना होगी और शाम सात बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह है किराया
कानपुर से लखनऊ का किराया 147 रुपए, औरैया का 169, इटावा का 270, शिकोहाबाद-375, फिरोजाबाद - 406, परी चौक - 755, नोएडा - 797 और दिल्ली का किराया 851 रुपए होगा।