27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: सवारी बनकर दिया करती थी लूट की वारदातों को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur news: कानपुर में सवारी बनाकर दो महिलाएं लूट की घटना को अंजाम देती थी। पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाली दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur: सवारी बनकर दिया करती थी लूट की वारदातों को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur: सवारी बनकर दिया करती थी लूट की वारदातों को अंजाम,पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kanpur crime news: कानपुर के रेलबाजार में सवारी बनकर बैठी दो महिलाओं ने एक महिला का पर्स लूट लिया और फिर ई-रिक्शे से कूदकर फरार हो गई। वही पीड़िता ने रेलबाजार थाने में लूट का मामला दर्ज कराया है। वही पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए लूट करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है।

बताते चले कि रावतपुर निवासी विजयलक्ष्मी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया था। सोमवार की सुबह वह पिता को देखने के लिए बस्ती जाने के लिए निकली थीं। विजय लक्ष्मी ने बताया कि झकरकटी बस अड्डे जाने के लिए वे डिप्टी पड़ाव स ई-रिक्शे में बैठीं। तभी उनके बगल में दो महिलाएं भी आकर बैठ गईं।

जब ई-रिक्शा झकरकटी का पुल उतरा तो तभी अचानक महिलाओं ने उनके हाथ में झपट्टा मारकर पर्स लूट लिया और भाग निकलीं। विजय लक्ष्मी ने बताया कि उनके पर्स में 2220 रुपये,आधार कार्ड, जेवर व कुछ फोटो थे। वही पुलिस ने महिला की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर राधिका व विमलेश को लूटे गए सामान के साथ सरकार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी विजय दर्शन शर्मा ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर आरोपित महिलाओं की तलाश की जा रही है। दोनो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।