14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur: वैलिड पास लेकर ही नो एंट्री में प्रवेश कर सकेंगे वाहन

Kanpur Traffic : कानपुर में 19 से बढ़ाकर 21 स्थानों को नो एंट्री पॉइंट बनाए गए हैं। अब बड़े वाहनों को नो एंट्री में प्रवेश करने के लिए वैलिड पास बनवाना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur: वैलिड पास लेकर ही नो एंट्री में प्रवेश कर सकेंगे वाहन

Kanpur: वैलिड पास लेकर ही नो एंट्री में प्रवेश कर सकेंगे वाहन

Kanpur Traffic : कानपुर में यातायात की चाल को सुधारने के लिए यातायात पुलिस का फोकस अब शहर के सभी नो एंट्री प्वाइंट पर हो गया है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा सभी प्वाइंट का सर्वे करके यहां पर नोएंट्री सूचना के नए बोर्ड लगाए गए हैं। अब इसके बाद जिसने नो में एंट्री मारी उस पर जुर्माने और कारवाई की फुल गारंटी के साथ यातायात पुलिस तैनात है।

यह थी वजह

शहर के नो एंट्री प्वाइंट दुरुस्त करने की सबसे बड़ी वजह और जरूरत इसलिए थी क्योंकि कई बार नो एंट्री में भारी वाहन घुसकर हादसे का कारण बनते थे। शहर के ट्रैफिक को भी बुरी तरह प्रभावित करके जाम के कारण बनते थे। अब नो एंट्री के समय सिर्फ वैलिड पास धारक वाहन चालक ही प्रवेश कर सकेंगे। यातायात पुलिस ने अब तक बने 19 नो एंट्री प्वाइंट को बढ़ाकर 21 कर दिया है। जिसमें जेके चौराहा और बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे को भी शामिल किया गया है।

यह हैं शहर के 21 नो एंट्री पॉइन्ट

बीमा चौराहा, रामादेवी चौराहा, नौबस्ता चौराहा, हरजेन्द्र नगर चौराहा, मन्चना चौराहा, अर्मापुर नहरिया, गंगागंज पनकी क्रॉसिंग, न्यू शिवली रोड़ नहर, यशकोठारी चौराहा, बर्रा वाईपास, नयापुल बाबूपुरवा, गंगाबैराज, भाटिया तिराहा, दादा नगर पारले जी फैक्ट्री, कारगिल पेट्रोल पम्प, श्यामनगर वाईपास, शताब्दी द्वार पनकी, नयागंगा पुल सर्किट हाउस, वृन्दावन लॉन, जेके चौराहा, बैंक ऑफ बड़ौदा तिराहे को भी शामिल किया गया है।

यातायात व्यवस्था ठीक करने का है प्रयास

रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिका ने बताया कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए ट्रैफिक को सुगम और व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है, वनवे और डायवर्जन के साथ ही हर नई व्यवस्था में शहर के सम्मानित नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है।