
Kanpur:बिल्हौर में शुरू हुआ मतदान,भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर लगे थे मतपेटिका में तेजाब और पानी डालने के आरोप
Bilhaur Nagar Panchayat : कानपुर के बिल्हौर नगर पालिका के वार्ड संख्या 22 और 25 में मतपेटियों में भाजपा विधायक व कार्यकर्ताओं पर मतपेटी में तेजाब और पानी डालने का स्थानीय लोगों ने आरोप लगाकर देर रात जमकर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दोबारा मतदान कराने के निर्देश देकर क्षेत्रीय लोगों को शांत कराया। जिसके चलते शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में दोबारा मतदान कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में बिल्हौर को छोड़कर कहीं भी दोबारा मतदान नहीं हो रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के बाद मतदान कराने के लिए रात में ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह से ही कड़ी सुरक्षा घेरे में दोबारा मतदान शुरू हो गया है। मतदान कस्बे के कन्या प्राथमिक पाठशाला बूथ पर चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचे हैं। मतदाताओं की लंबी कतारें हैं।
वही पुनर्मतदान को लेकर एडीएम गुलाब चंद्र अग्रहरि ने बताया कि वार्ड नंबर 22 और 25 की मतपेटियों में पानी पड़ जाने की जानकारी मिली थी। स्थानीय प्रत्याशियों ने शिकायत निर्वाचन अधिकारियों से की गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी के आदेश पर यहां दोबारा मतदान कराया जा रहा है।
Published on:
12 May 2023 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
