
Kanpur:पत्नी ने सिपाही पति पर लगाया अपहरण का आरोप,मुकदमा दर्ज
Kanpur News: कानपुर के थाना पनकी के अंतर्गत एक शिक्षिका ने अपने सिपाही पति के खिलाफ अपहरण करने व मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। वही घटना की जानकारी होती ही एसीपी पनकी ने भी सिपाही के खिलाफ एक रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है।
मिली जानकारी के अनुसार इटावा निवासी अनीता कुमारी कुशीनगर में शिक्षिका है। उनके पति गजेंद्र सिंह पुलिस लाइन में तैनात है। आरोप है कि अनीता अपने एक रिश्तेदार के घर पनकी के शाहपुर जा रही थी। तभी रास्ते में पति गजेंद्र सिंह ने अपने पांच से छह साथियों के साथ पत्नी को जबरन अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट की। इस दौरान महिला के दोनों मोबाइल भी तोड़ दिए गए। महिला की चीख-पुकार सुन लोगों को एकत्रित होता देख सिपाही धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकला।
पनकी एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Published on:
17 Apr 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
