20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur News:पत्नी हुई घर से लापता,पति ने उठाया खौफनाक कदम

Kanpur News:कानपुर में पत्नी के लापता होने से परेशान होकर युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur News:पत्नी हुई घर से लापता,पति ने उठाया खौफनाक कदम

Kanpur News:पत्नी हुई घर से लापता,पति ने उठाया खौफनाक कदम

Kanpur News:कानपुर के स्वरूप नगर थाने के गेट के सामने पत्नी के लापता होने से परेशान होकर युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया।पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन आग से झुलसे युवक को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उर्सला के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताते चलें कि शनिवार को एक युवक स्वरूप नगर थाने के सामने पहुंचा और उसने अपने ऊपर थाने के सामने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। बीच सड़क पर युवक को जलता देखकर हड़कंप मच गया थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया। हैलट में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही मौके पर पहुंची एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह ने पूरी घटना की जानकारी करते हुए बताया कि युवक का नाम सुमित दुबे है। जो कि बादशाहीनाका थाना क्षेत्र के हालसी रोड का रहने वाला है। युवक के मुताबिक उसकी पत्नी दो दिन पहले बिना बताए कहीं चली गई है। पत्नी के कहीं चले जाने के कारण वह काफी परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने आत्मदाह का प्रयास किया है। तलाशी के दौरान सुमित की जेब से एक शराब की बोतल भी बरामद हुई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।