
vande bharat sleeper express
Sleeper Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले को जल्द ही वंदे भारत की सौगात मिलने वाली है। नवंबर महीने के अंत तक स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस पटरियों पर दौड़ने लगेगी। अभी तक दो वंदे भारत ट्रेन कानपुर होकर गुजरती है, जो चेयरकार सुविधा वाले हैं। कानपुर होकर गुजरने वाली यह तीसरी वंदेभारत एक्सप्रेस होगी।
यह स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल से होकर यह ट्रेन चलेगी। पटना से नई दिल्ली के बीच प्रस्तावित स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल पर ठहराव दिया गया है। इसका मतलब है कि कानपुर के लोगों को दिल्ली और पटना जाने के लिए पहली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अफसरों ने बताया कानपुर होकर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस के रैक भी वंदे भारत एक्सप्रेस के रैक में कन्वर्ट करने की योजना है। इसकी वजह यह है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के चेयरकार और स्लीपर रैक राजधानी एक्सप्रेस के कोचों से अधिक सुविधायुक्त और सुरक्षित हैं। वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच ट्रेन को हरा सिग्नल मिलते ही लॉक हो जाते हैं।
.
Updated on:
04 Sept 2024 11:10 am
Published on:
04 Sept 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
