मुख्य सचिव आलोक रंजन की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बुधवार को योजना भवन में हुई पहली बैठक में मुरादाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, बरेली, झांसी, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा व मेरठ नगर निगम तथा नगर विकास मंत्री आजम खां के गृह जिले की नगर पालिका परिषद रामपुर को स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयनित करने का फैसला किया गया। केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में से राज्य के 13 को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने का लक्ष्य रखा है। इनमें कानपुर भी शामिल है।