27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur :चलती ट्रेन से गिरी महिला, जीआरपी के सिपाही ने ऐसे बचाई जान

KANPUR : कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर चलती ट्रेन की चपेट में आई मह‍िला के ल‍िए जीआरपी सिपाही ने भगवान बन उसकी जान बचाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur : चलती ट्रेन से गिरी महिला, जीआरपी के सिपाही ने ऐसे बचाई जान

Kanpur : चलती ट्रेन से गिरी महिला, जीआरपी के सिपाही ने ऐसे बचाई जान

KANPUR : एक कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। कई दफा ऐसा होता है कि ये कहावत सच हो जाती है।

शनिवार को कुछ ऐसा ही कानपुर के सेंट्रल स्टेशन पर देखने को मिला। जब चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला की जान पलक झपकते ही जीआरपी एक सिपाही ने बचा ली।

वही पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग सिपाही की सराहना करते हुए नजर आ रहे हैं।

रियल हीरो को सलाम

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बालामऊ पैसेंजर ट्रेन चलने लगी। इसी दौरान अचानक एक महिला यात्री ने सामान बाहर फेंका और खुद भी बच्चे के साथ कूद गई।

प्लेटफार्म पर पैर फिसलने से वो पटरियों की ओर गिरने लगी। इस दौरान पास में खड़े जीआरपी सिपाही शैलेंद्र ने दौड़कर महिला को पकड़ लिया और सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

वही पूरी घटना सेंट्रल स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। महिला को सुरक्षित बचाने का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

सोशल मीडिया पर सिपाही शैलेंद्र को लोग रियल हीरो का दर्जा देते हुए। सिपाही की वीरता को सलाम करने लगे।

वही यूपी पुलिस ने भी ऑफिशल टि्वटर अकाउंट से वीडियो को शेयर करते हुए। जीआरपी सिपाही शैलेंद्र की तारीफ करते हुए रियल हीरो बताया है।

सिपाही को किया जाएगा पुरस्कृत

जीआरपी थाना प्रभारी आर.के द्विवेदी ने बताया कि महिला का नाम रचना श्रीवास्तव है।

वह बालामऊ पैसेंजर से उन्नाव जा रही थी। इस दौरान वह अचानक चलती ट्रेन से उतरने लगी।

जिससे उनका पैर फिसल गया। सिपाही शैलेंद्र की तत्परता के चलते महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सिपाही शैलेंद्र को पुरस्कृत किया जाएगा।