शाहदुलापुर पीएसी रोड में रहने वाली युवती की शादी 24 मई 2014 को नोएडा के युवक से हुई थी। युवती के मुताबिक शादी में पिता ने बीस लाख रुपए, जेवरात और 150 वर्गमीटर का प्लॉट दिया था। उसके बावजूद ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करते थे। कुछ महीनों बाद ही पत्नी को मायके से लाने गए पति ने लंदन जाने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की। वह भी लड़की के पिता ने दे दिए। इसके बाद भी युवती का मानसिक उत्पीडऩ बंद नहीं हुआ। जिसके कारण नवम्बर 2014 में नोएडा के प्रयाग अस्पताल में उसने इलाज कराया। 21 मई 2015 को युवती पति के साथ लंदन चली गई। वहां पर भी प्रताडऩा कम नहीं हुई। उस दौरान पत्नी को यह भी पता चला कि उसके पति ने खुद को अविवाहित बताकर कई मैट्रीमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल डाल रखा है और चार- पांच लड़कियों से उसकी बात भी हो रही है। 1 जुलाई को पति ने अपना आखिरी दांव खेला। उसने युवती के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर उसे अलमारी के अंदर बंद कर दिया। पांच घंटे बंद रहने के बाद वह किसी तरह से बाहर निकली और वहां की पुलिस को फोन कर बुला लिया।