18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला लेखपाल 4 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गई, सस्पेंड

एंटी करप्शन टीम को महिला लेखपाल देखी तो गाड़ी भगा दी। महिला लेखपाल दलाल के माध्यम से रिश्वत लेती थी।

2 min read
Google source verification
ajali_yadav.jpg

महिला लेखपाल अंजली यादव।

एंटी करप्शन टीम की टीम ने कानपुर के हनुमंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डीएम विशाख जी अय्यर ने महिला लेखपाल को सस्पेंड कर दिया। विभागीय जांच के आदेश दिए। अंजली यादव घाटमपुर तहसील में लेखपाल के पद पर तैनात हैं। लेखपाल अंजली यादव के अंडर में दो ग्रामीण क्षेत्र दौलतपुर और घाटमपुर आते थे।


दौलतपुर क्षेत्र के मंकरंदपुर के रहने वाले राकेश साहू का भाइयों से जमीनी विवाद है। राकेश साहू ने तहसील में बंटवारे के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि लेखपाल अंजली यादव ने पैमाइश के नाम पर 7 हजार रुपए मांगे थे। राकेश साहू ने गरीबी का हवाला देते हुए, लेखपाल से 4 हजार में बात बना ली थी। राकेश साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी।


योजना के तहत किया काम
एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार का दिन तय कर योजना बनाई थी। मंगलवार को राकेश साहू पैसे लेकर तहसील पहुंचा। उसने लेखपाल को फोन किया, तो लेखपाल ने जनता फोटो स्टेट वाले को पैसे देने को कहा। लेकिन एंटी करप्शन टीम लेखपाल को रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी। इस लिए राकेश साहू ने बहाना बना दिया। इसके कुछ देर बाद लेखपाल ने खुद पैसे लेने से इनकार कर दिया, और शिवा कैफे के मालिक शिवराज सिंह सचान को देने के लिए कहा। राकेश साहू ने कैफे मालिक को पैसे थमा दिए।


एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
शाम पांच बजे लेखपाल ने अपनी गाड़ी शिवा कैफे की दुकान के सामने रोक दी। कैफे मालिक रुपए लेकर पहुंचा, और लेखपाल को रुपए देने लगा। एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पैसे लेते हुए पकड़ लिया। खुद को फंसला देख, लेखपाल ने ड्राइवर को गाड़ी भगाने के लिए कहा, एंटी करप्शन टीम ने पीछा कर अंजली यादव को अरेस्ट कर लिया। पीड़ित राकेश साहू का कहना है कि मैं सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हूं। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे, कि मैं लेखपाल को दे सकूं। एंटी करप्शन टीम हनुमंत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।