Kanpur Yogi Adityanath said Red Hat is known for her dark deeds योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी जहां भी अवसर मिलता है। उसे जाया नहीं करते हैं। अराजकता पैदा करते हैं। अयोध्या में आपने इनका चरित्र देखा है। समाजवादी पार्टी का एक नेता निषाद की बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करता है। समाजवादी पार्टी के मुखिया उस नेता के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उसका समर्थन करते हैं।
लखनऊ में भी अराजकता दिखाई पड़े
Kanpur Yogi Adityanath said Red Hat is known for her dark deeds योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी प्रकार का एक नजर लखनऊ में देखने को मिला। अचानक बारिश होने के दौरान बाइक सवार बाप बेटी को गिराने का काम करते हैं। विधानसभा में उनके नेता ने कहा कि सद्भावना ट्रेन चलनी चाहिए। इस पर उन्होंने कहा था इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी।
नवाब सिंह यादव समाजवादी पार्टी की पहचान
Kanpur Yogi Adityanath said Red Hat is known for her dark deeds इनका तीसरा मॉडल कन्नौज में देखने को मिला। नवाब सिंह इसी समाजवादी पार्टी की पहचान है। अनैतिक तरीके से संपत्ति इकट्ठा कर बेटियों की इज्जत से खिलवाड़ कर रहे हैं। काले कारनामे मशीन का पूरा इतिहास भरा पड़ा है। लाल टोपी काले कारनामों के लिए जाने जाते हैं। इसलिए सीसामऊ को सीसामऊ ही बने रहने दीजिए।
2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी
Kanpur Yogi Adityanath said Red Hat is known for her dark deeds मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में 2 लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती परीक्षा तीन दिन हो चुकी है। 30 और 31 अगस्त को फिर परीक्षा है। इस बार की परीक्षा में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। यदि किसी ने कुछ गलत किया तो उसे जेल में डालने का काम किया जा रहा है। आजीवन कारावास की सजा के साथ एक करोड रुपए का जुर्माना भी है। संपत्ति को भी जब्त कर लिया जाएगा।
20 से 30 प्रतिशत बेटियों की भर्ती होगी
Kanpur Yogi Adityanath said Red Hat is known for her dark deeds मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस में अगले दो सालों में एक लाख नौजवानों की भर्ती होगी। जिसमें 20 से 30 प्रतिशत केवल बेटियों की भर्ती होगी। यही बेटियां समाजवादी पार्टी के शोहदों की सड़क पर ठुकाई करने का काम करेंगी। सीसामऊ में ंसमाजवादी पार्टी के पाप का घड़ा फूट चुका है। इसी की सजा भुगत रहा है। यहां के संगठन ने जिन कार्यों का प्रस्ताव किया है। उन सभी को स्वीकृति दी है। आज उन सभी का शिलान्यास किया जा रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता हुआ समर्थक मौजूद थे