पाकिस्तानी सेना और आंतकवादियों ने कारगिल की पहाडिय़ों पर कब्जा कर लिया। दुश्मनों को इन पहाडिय़ों से खदेडऩे के लिए सेना ने विजय ऑपरेशन चलाया। 18 साल पहले आज के ही दिन 26 जुलाई को सेना ने पाकिस्तानी को खदेड़कर कारगिल युद्ध फतह किया था। कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवान विजय पाल के परिवार को सरकार ने सन 2000 में शहीद की पत्नी सुषमा यादव को पेट्रोल पम्प आवंटित किया था। सुषमा ने इसे भारतीय सेना को समर्पित करते हुए इसका नाम रखा कारगिल विजय पेट्रोल पम्प। पांच साल बाद ही पेट्रोलियम कम्पनी ने तकनीकी आधार पर पेट्रोल पम्प सीज कर दिया और अल्प शिक्षित सुषमा कुछ समझ भी नहीं पायीं। इसके चलते वो परिवार समेत सड़क पर आ गईं। इस दौरान शहीद के बेवा ने दूसरों के घरों पर काम किया। सुषमा बताती हैं कि कांग्रेस विधायक अजय कपूर, कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, राजाराम पाल के पास जाकर फरियाद की, लेकिन किसी ने एक न सुनी।