
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर करौली बाबा ने कहा, “उन्हें खुद के कर्मों की सजा मिल रही है। जो जैसा कर्म करेगा उसको वैसा ही फल मिलेगा। मुझे यकीन है कि राहुल गांधी अनुष्ठान करने नहीं आएंगे, वो कानून का ही सहारा लेंगे।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, “करौली बाबा ने ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा, “उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। अगर हमसे मदद मांगी गई तो अनुष्टान करेंगे, कामना करेंगे और हर दिन करते भी हैं।”
वहीं करौली बाबा ने आगे कहा, “योगी और मोदी को देखता हूं तो सोचता हूं कि मैं भी वैसा ही कर पाउं।” वो और बागेश्वर धाम सरकार एक ही जैसै हैं, लेकिन कोई आगे बढ़ गया कोई पीछे रह गया।”
नोएडा के डॉक्टर को पीटने का आरोप
कानपुर के करौली बाबा के आश्रम के नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी गए थे। डॉक्टर का आरोप था कि उन्होंने बाबा को चमत्कार दिखाने को कहा था जिस पर बाबा नाराज हो गए और उनको पागल कहने लगे। इसके बाबा ने अपने सेवादारों से कहा कि इसको चमत्कार दिखा दो, फिर सेवादारों ने मारपीट की थी, जिससे उसका सिर फट गया था और उसको काफी गंभीर चोटें आयी थीं। डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
सुर्खियों में बने हुए हैं। अपनी अजीबोगरीब बातों को लेकर वो चर्चा में रहते हैं। बाबा ने रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने तक का दावा ठोक दिया था। उन्होंने कहा कि वो "दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर युद्ध रोक सकते हैं।"
Published on:
25 Mar 2023 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
