
केडीए ने उठाया सड़कों को गड्ढामुक्त करने का बीड़ा, खींचा खाका
कानपुर। केडीए ने अपनी हाउसिंग स्कीम की सड़कों को भी गड्ढामुक्त करने का बीड़ा उठा लिया है. इसी कड़ी में उसने जवाहरपुरम, शताब्दी नगर, कपिली, न्यू ट्रांसपोर्ट नगर व बिनगवां मौरंग मंडी आदि सड़कों को चुना गया है. इनको गड्ढामुक्त करने के लिए इस्टीमेट भी पूरी तरह से बना लिया गया है. इन सड़कों को गड्ढामुक्त करने पर तकरीबन एक करोड़ रुपये केडीए खर्च करेगा.
रहेगी शासन की पैनी नजर
दरअसल बरसात के बाद खराब हुई सड़कों की गूंज शासन तक पहुंच गई है. शासन ने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम के साथ-साथ आवास विकास व केडीए को अपनी-अपनी योजनाओं में सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने का आदेश दिया है. इसकी हर सप्ताह दो दिन समीक्षा भी कर रहा है. इसी वजह से सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जोर-शोर से तैयारी शुरू हो गई है.
ऐसे होगा खास काम
सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने के साथ ही केडीए ने 5 पार्कों का सुंदरीकरण करने की तैयारी की है. इनमें तिकोनिया पार्क शास्त्री नगर, रामलीला पार्क दादा नगर, हनुमान पार्क निराला नगर, झण्डावाला पार्क पशुपति नगर व भैरोपार्क ढकनापुरवा शामिल हैं. इन पार्कों के सुंदरीकरण के लिए करीब 41.50 लाख रुपए केडीए खर्च करेगा. इसके लिए टेंडर कॉल करने की तैयारी हो रही है.
खाली कराए थे प्लॉट
कुछ समय पहले केडीए ने सुजातगंज में प्लॉट खाली कराए थे. इन प्लॉट्स के सामने विकास कार्य न होने से आसपास रहने वालों को भी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. अब केडीए ने यहां डेवलपमेंट कराने की तैयारी की है. केडीए सुजातगंज में 64.17 लाख से विकास कार्य कराएगा.
यहां भी बनेगी सड़क
बिनगवां नवीन मौरंग मंडी में 18 मीटर चौड़ी सड़क भी बनेगी. इस सड़क की मांग लंबे समय से मौरंग व्यापारी कर रहे थे. सड़क न होने की वजह से व्यापारियों को गाड़ियां लाने-ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. गौरतलब है केन्द्रांचल कालोनी नौबस्ता से मौरंग मंडी बिनगवां में शिफ्ट की गई थी.
Published on:
29 Sept 2018 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
