26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केस्को ने डिफॉल्टर्स को दिया तगड़ा ‘झटका’, काटे 93 कनेक्शंस

यूपीपीसीएल के सख्त रवैये के बाद केस्को की टीमें डिफॉल्टर्स पर अब पूरी तरह से टूट पड़ी हैं. इससे डिफॉल्टर्स के तेवर ढीले पड़ गए हैं. पिछले दिनों इनको आखिरकार बिलों की याद आ गई. कुल मिलाकर 38 डिफॉल्टर्स ने 6.65 लाख रुपए जमा किए, तब कहीं जाकर उनके कनेक्शन जुड़े सके.

2 min read
Google source verification
Kanpur

केस्को ने डिफॉल्टर्स को दिया तगड़ा ‘झटका’, काटे 93 कनेक्शंस

कानपुर। यूपीपीसीएल के सख्त रवैये के बाद केस्को की टीमें डिफॉल्टर्स पर अब पूरी तरह से टूट पड़ी हैं. इससे डिफॉल्टर्स के तेवर ढीले पड़ गए हैं. पिछले दिनों इनको आखिरकार बिलों की याद आ गई. कुल मिलाकर 38 डिफॉल्टर्स ने 6.65 लाख रुपए जमा किए, तब कहीं जाकर उनके कनेक्शन जुड़े सके.

ऐसी थी केस्‍को की रिपोर्ट
केस्को की रिपोर्ट के मुताबिक शहर में बिजली के बकाए के रूप में डिफॉल्टर्स की संख्या 9 हजार के लगभग है. इन पर 66.17 करोड़ रुपए बाकी हैं. इस रिपोर्ट की जानकारी होने पर यूपीपीसीएल के चेयरमैन आलोक कुमार व एमडी अपर्णा के सामने केस्को ऑफिसर्स की क्लास लगा चुकी है. शायद यही वजह है कि केस्को रेवेंयू लक्ष्‍य से काफी पीछे भी चल रहा है. इसी कारण केस्को एमडी सौम्या अग्रवाल ने छुट्टी के दिनों में रोज के केस्को ऑफिस खोलने व डिफॉल्टर्स के खिलाफ ड्राइव चलाने का आदेश जारी किया था. इसका असर भी नजर आने लगा है.

जारी रहेगी ड्राइव
पिछले दिनों केस्को की टीमों ने रतनपुर, हैरिसगंज और हंसपुरम डिवीजन में ड्राइव चलाकर बकाएदारों के कनेक्शन काटे. बकाया न जमा करने वालों की केबल तक उखाड़ ली. सबसे ज्‍यादा 51 डिफॉल्टर्स के कनेक्शन रतनपुर डिवीजन में काटे गए. इसी तरह 13 डिफाल्टर्स के कनेक्शन हंसपुरम व 5 कनेक्शन हैरिसगंज डिवीजन में काटे हैं. केस्को ऑफिसर सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि डिफॉल्टर्स व बिजली चोरो के खिलाफ ड्राइव जारी रहेगी.

काटे गए 93 कनेक्‍शंस
आपको बता दें कि केस्को की ड्राइव के दौरान करीब 93 कनेक्शन काटे गए. इतना ही नहीं, इसके साथ 38 डिफॉल्टर्स ने मौके पर 6.65 लाख रुपए जमा किए. आपको ये भी बता दें कि इनके टारगेट पर 10 हजार से ज्यादा बकाया वाले हैं. वहीं इस कैटेगरी में 9 हजार के करीब डिफॉल्टर्स है. इनके बारे में बताया गया है कि इन डिफॉल्टर्स पर 66 करोड़ से ज्यादा बकाया है.