कानपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2019 के लोकसभा चुनाव में उतरेगी और 350 से ज्यादा सीटें लाकर दूसरी बार सरकार बनाएगी। यूपी में पार्टी 73 प्लस के आंकड़े को पार करेगी। सूबे में मायावती, अखिलेश और राहुल गांधी गठबंधन करते हैं तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जनता कार्य को देखकर वोट करेगी। हमारी सलाह है कि अब ये तीनों नेता काम की तलाश शुरू कर दें। क्योंकि अगले पचास साल तक दिल्ली और लखनऊ में नो वैकेसी है। यह बात बुधवार को कानपुर दौरे पर आए सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही। डिप्टी सीएम ने कहा कि तीनों दलों की सियासी जमीन खिसक गई है और अपने को जिंदा रखने के लिए गठबंधन के जरिए जोर-आजमाइस कर रहे हैं, पर इनकी सरकार के दौरान किए घोटाले जनता अभी तक भूली नहीं है।
73 प्लस के पार खिलेगा कमल
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए 2019 का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है और सपा, बसपा व कांग्रेस तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव में उतरेंगी तब भी हम अपने संगठन के बदौलत यूपी में 73 से अधिक सीटों पर कमल खिलाएंगे। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी की सियासी जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है और इसे जिंदा रखने के लिए तीनों दल गठबंधन कर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। पर यह तीनो पार्टियां एक होकर लड़ लें फिर भी हम जनता के समर्थन के बल पर इनको हराकर 2019 में कमल खिलाएंगे। मौर्या ने कहा कि इसमें अगर मगर कुछ नहीं है बीजेपी की ही सरकार बनेगी और आने वाले पचास साल तक लखनऊ और दिल्ली में इनके लिए नो वैकेंसी का बोर्ड लग चुका है।
श्रीराम की शरण में आने में कर दी देर
डिप्टी सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को झूठ बोलने की आटोमैटिक मशीन बताया और कहा कि अब राहुल गांधी मंदिरों में जाकर माथा टेक रहे हैं और कांग्रेस प्रभातफेरी निकाल रही है। चलिए हर वक्त श्रीराम को खिलाफ बयानबाजी करने वाले कांग्रेसियों को सद्बुद्धि तो आई। डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी ने कभी जाति-धर्म की राजनीति नहीं की। हमने जनता का विकास किया है और उसी के बल पर हमें वोट मिल रहा है। अब राहुल गांधी अपने को जनेऊधारी ब्राम्हण बता रहे हैं, पर इससे कुछ होने वाला नहीं है। बीजेपी जनता के सहयोग से पचास साल तक दिल्ली में सरकार चलाएगी। इसलिए हमारी तीनों नेताओं को नसीहत है कि वो जॉब की तलाश शुरू कर दें।
अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा एक्शन
डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में अपराधियों के खात्में के पुलिस को खुली छूट दे दी गई है। अपराधी य तो सरेंडर कर जेल जाएं, नही ंतो पुलिस की गोली का शिकार होने के लिए तैयार रहें। डिप्टी सीएम ने बताया कि लखनऊ में हुए विवेक तिवारी हत्याकांड पर कहा मामले में दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार करने के साथ ही उन्हें पुलिस सेवा से बर्खास्त भी कर किया गया है। विवेक तिवारी को इंसाफ मिलेगा। किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं हैं। मौर्या ने इस कांड के बाद राजनीति कर रहे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि मौत पर रोटी नहीं सेकनी चाहिए। योगी सरकार विवक के हत्यारों को बख्शेगी नहीं।
जल्द से जल्द होगा राममंदिर का निर्माण
राम मंदिर मुद्दे पर मौर्या ने कहा कि मंदिर के भव्य निर्माण का मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है। अब इसकी नियमित सुनवाई 29 अक्टूबर से होने जा रही है। हम लोग चाहते है की सुनवाई जल्दी पूरी हो और निर्णय जल्द से जल्द अयोध्या में भव्य भगवान श्रीराम का मंदिर बनें। डिप्टी सीएम ने कहा कि योगी सरकार चाहती है कि दोनों पक्षकार आपस में बैठ मामले का हल निकाल लें। इसके लिए हमारी सरकार ने पहल की, पर कुछ राजनीतिक दलों के चलते मामला बनते-बनते बिगड़ गया। लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट देश के 125 करोड़ लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए अच्छा फैसला सुनाएगी। डिप्टी सीएम ने मंदिर का निर्माण कब तक होगा के प्रश्न पर कहा कि अब तो इसका निर्णय कोर्ट ही करेगा, पर मंदिर जल्द ही बनेंगा।