23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शताब्दी और राजधानी अब चलेंगी महिला टीटीई की देखरेख में

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. वह ये कि शताब्‍दी और राजधानी एक्‍सप्रेस में अब महिला टीटीई के फरमान चलेंगे. टिकट चेकिंग स्‍टाफ से लेकर ट्रेन कैप्‍टन की जिम्‍मेदारी भी अब महिलाओं की होगी.

2 min read
Google source verification
Kanpur

शताब्दी और राजधानी अब चलेंगी महिला टीटीई की देखरेख में

कानपुर। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. वह ये कि शताब्‍दी और राजधानी एक्‍सप्रेस में अब महिला टीटीई के फरमान चलेंगे. टिकट चेकिंग स्‍टाफ से लेकर ट्रेन कैप्‍टन की जिम्‍मेदारी भी अब महिलाओं की होगी. इस क्रम में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्‍विनी लोहानी ने इसकी चर्चा अपने शहर के दौरे के दौरान की. बता दें कि उन्‍होंने ये चर्चा जीटी रोड स्‍थित ऑफीसर्स क्‍लब में अपने दौरे में की.

ऐसी मिली है जानकारी
प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि रेलवे करीब 2500 टीटीई की भर्ती करने जा रहा है. इसमें शामिल महिला टीटीई को शताब्‍दी और राजधानी एक्‍सप्रेस में नियुक्‍त किए जाने की योजना है. इसके पीछे तर्क दिया गया है कि ऐसा करने से परिवार के साथ या अकेली चलने वाली महिला यात्रियों को भी सहूलियत होगी. इसके साथ ही शताब्‍दी और राजधानी एक्‍सप्रेस में ट्रेन के शुरुआती और आखिरी स्‍ट्रेशन के बीच में टीटीई स्‍टाफ़ को बदला नहीं जाता है. इसके साथ ही इन ट्रेनों में यात्री भी उच्‍च वर्ग के होने से महिला टीटीई को सुरक्षा के लिहाज से कोई परेशानी नहीं होगी.

ऐसी मिलेगी सुविधा
इसके अलावा इस बात को भी ध्‍यान में रखा गया है कि ट्रेन में सफर करने वाली महिला यात्रियों को भी सहूलियत हो जाए. लंबी यात्रा के दौरान उन्‍हें होने वाली समस्‍याओं में उन्‍हें मदद मिल सकेगी. इसके अलावा रेलवे के ऐसा करने के पीछे एक कारण ये भी है कि इससे महिला शिक्षा को बल मिल सके. उनकी तरक्‍की के कदमों को आगे बढ़ाने के लिए ये एक खास कदम होगा.

ऐसा हो चुका है पहले भी
महिला सशक्‍तिकरण को बल देने के उद्देश्‍य से ये कदम काफ़ी कारगर साबित होगा. यही नहीं, अपने आप में ये एक बड़ा और अहम फैसला होगा. वैसे बता दें कि रेलवे की ओर से लिया गया ये फैसला कोई पहला फैसला नहीं है. इससे पहले पश्‍चिम रेलवे ने महिलाओं के सशक्‍तिकरण के लिए अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पहली एसी ट्रेन को चलाने का फैसला किया था. उस ट्रेन के सभी डिब्‍बों में महिला टीटीई को नियुक्‍त करने का फैसला भी किया गया था. बताया गया था कि वह ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस होगी.