कानपुर. वह पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहती थी। क्लास एक से लेकर बारवीं तक प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण रही। लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी होने लगी, उसके आकर्षण पर बसपा के एक नेता व उसके बेटे की नजर उस पढ़ी। कन्नौज की सीमा पर बसे एक गांव की रहने वाली लड़की के साथ नेताओं के रूतबे, शोषण और धोखे का शिकार किया। फिर पुलिस ने लेडी डॉन का तमगा का नाम देकर अपने रजिस्टर पर दर्ज कर लिया।