13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज रफ्तार वाहन चालकों को दंडित करेगी यह गन, १००० मीटर तक की होगी रेंज

तय रफ्तार से तेज भगाया वाहन तो सुबूत के साथ पकड़ा जाएगाएक घंटे में ३५० वाहन चालकों के खिलाफ हो सकेगी कार्रवाई

2 min read
Google source verification
तेज रफ्तार वाहन चालकों को दंडित करेगी यह गन, १००० मीटर तक की होगी रेंज

तेज रफ्तार वाहन चालकों को दंडित करेगी यह गन, १००० मीटर तक की होगी रेंज

कानपुर। अब तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले यह कहकर दंड से नहीं बच सकेंगे कि वे तय मानक से ज्यादा स्पीड में नहीं थे। एक्सप्रेस-वे हो या फिर हाईवे, तय सीमा से अधिक गति में फर्राटा भरने वालों खिलाफ कार्रवाई के लिए टै्रफिक पुलिस के पास पर्याप्त सबूत होगा, जिससे वाहन चालक मुकर नहीं सकते। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस को एक लेजर स्पीड गन मिलेगी, जिसकी मारक क्षमता १००० मीटर तक होगी। इस रेंज में आने वाला हर वाहन चाहे कितनी भी तेज स्पीड में हो, वह पकड़ में आ जाएगा और उसका चालान कट जाएगा।

एक किलोमीटर दूर से ही पता चलेगी स्पीड
इस स्पीड गन की मदद से ओवरस्पीड में चलने वाले वाहनों की रफ्तार एक किलोमीटर दूर से ही पकड़ में आ जाएगी। चाहे दिन हो या रात, वाहन चालक बचकर नहीं निकल सकेगा। 31 मार्च तक हर हाल में प्रत्येक जिले को यह स्पीड गन खरीदनी होगी। यह खरीद जैम पोर्टल के जरिए की जाएगी। हर जिले को अपने फंड से दो लाख रुपये की कीमत वाली लेजर स्पीड गन खरीदी होगी।

सबूत के साथ होगी कार्रवाई
अभी तक ओवरस्पीड वाहन पकड़े जाने पर चालक पुलिस से उलझ जाते थे कि रफ्तार तेज नहीं थी। ट्रैफिक पुलिस के पास कोई साक्ष्य नहीं होता था कि वह वाहन की गति तेज साबित कर पाएं। इससे निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय ने हर जिले में ट्रैफिक पुलिस को लेजर स्पीड गन से लैस करने का निर्णय लिया है। आधुनिक तकनीक से लैस यह लेजर स्पीड गन 1000 मीटर की दूरी तक वाहनों की गति माप लेगी। अभी, कुछ जिलों में इंटरसेप्टर कार में लेजर स्पीड गन है लेकिन उनकी क्षमता 100 मीटर तक ही वाहन की गति मापने की है। वह दिन में ही बेहतर काम कर पाती है।

एक घंटे में 350 का चालान
पहले वाहनों की गति मापना मुश्किल था। वाहन चालक अभद्रता पर आमादा हो जाते थे, लेकिन अब ट्रैफिक पुलिस के पास लेजर स्पीड गन के जरिए सुबूत होगा। वह कार्रवाई कर सकेंगे। नई स्पीड गन दिन हो या रात, एक ही क्षमता से काम करेगी। एक घंटे में इस गन से 350 से अधिक वाहनों का की गति माप कर उनका चालान किया जा सकता है। चिप युक्त इस गन में एक प्रिंटर लगा है, जो गति का मानक तोडऩे के समय के साथ वाहन की नंबर प्लेट युक्त फोटो का भी प्रिंट आउट निकाल देगा। यही ट्रैफिक पुलिस के लिए सुबूत होगा कि वाहन मानक से अधिक गति में फर्राटा भर रहा था।