23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने लिखा – महोदय मेरा देहांत हो गया है, हाफ टाइम से अवकाश देने की कृपा करें, प्रिंसिपल ने दे दी छुट्टी

- कानपुर के स्कूल का मामला, प्रिंसिपल ने आवेदन पर लिखा- ग्रांटेड- प्रार्थना पत्र जब शिक्षकों के बीच पहुंचा तो सामने आ आया मामला

less than 1 minute read
Google source verification
छात्र ने लिखा - महोदय मेरा देहांत हो गया है, हाफ टाइम से अवकाश देने की कृपा करें, प्रिंसिपल ने दे दी छुट्टी

छात्र ने लिखा - महोदय मेरा देहांत हो गया है, हाफ टाइम से अवकाश देने की कृपा करें, प्रिंसिपल ने दे दी छुट्टी

कानपुर. जिले में एक छात्र और छात्र की लापरवाही सामने आई है, जहां छात्र में अपनी मौत का हवाला देते हुए स्कूल से हाफ डे की छुट्टी मांगी और वहीं प्रिंसिंपल में छुट्टी की परमिशन भी दे दी। दरअसल, जीडी रोड स्थित रोड स्कूल में पढ़ने वाले छात्र को छुट्‌टी चाहिए थी। इसलिए उसने प्रिंसिपल को छुट्‌टी का आवेदन भेजा। छात्र ने लिखा- "सविनय निवेदन है कि प्रार्थी विजय (बदला नाम) का 20 अगस्त को 10 बजे देहांत हो गया है। महोदय से अनुरोध है कि प्रार्थी को हाफ टाइम से अवकाश प्रदान करने की कृपा करें, महान दया होगा।" इतना ही नहीं प्रिंसिपल ने लाल पेन से ग्रांटेड लिखकर अपने हस्ताक्षर भी कर दिए। छात्र को छुट्टी मिल गई और वह स्कूल से चला गया। वह अपना आवेदन कुछ दिन तक छिपाए रहा। आपस में दोस्तों से चर्चा के बाद यह प्रार्थना पत्र जब शिक्षकों के बीच पहुंचा तो चर्चा का विषय बन गया। इसकी शिकायत प्रबंधन और विभाग में भी की गई है।