7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

Kanpur Hindi News : ‘मस्साब’ ने जिंदा छात्र को दिया मौत का अवकाश

शहर के नामी स्कूल के प्रिंसिपल की करतूत, अभिभावकों ने कहा डीएम से करेंगे शिकायत।

Google source verification

कानपुर। जीटरोड स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल के एक आठवीं के छात्र ने अपने अन्य साथियों के लिए अवकाश पाने के लिए का अजब का फंडा अख्तियार किया। उसने अपनी मौत का लेटर लिखा और स्कूल के प्रिंसिपल के दफ्तर पर जाकर उन्हें देकर छुट्टी प्राप्त कर ली। छात्र स्कूल से घर आया और बस्ता रख्र घूमने के लिए निकल गया। इस बीच किसी ने छात्र द्धारा लिखा गया गया लेटर को सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसके बाद स्कूल प्रशासन की नींद खुली और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
जीटी रोड स्थित रामकृष्ण मिशन स्कूल में पढ़ने वाले आठवीं के छात्र ने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए प्रिंसिपल डीके शुक्ला को छुट्टी का प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी छात्र की मौत 20 अगस्त को प्रातः 10 बजे हो गई है। कृपया हाफ टाइम से छुट्टी देने की कृपा करें। प्रिंसिपल डीके शुक्ला की बगैर प्रार्थना पत्र पढ़े लाल पेन से उस प्रार्थना पत्र पर ग्रान्टेड लिखकर छात्र की छुट्टी मंजूर कर दी। छुट्टी लेने के बाद छात्र घर पहुंचा और अपने दोस्तों से प्रार्थना पत्र को लेकर चर्चा की। कुछ दिनों तक तो ये मामला दबा रहा लेकिन उसके एक साथी छात्र ने छुट्टी के प्रार्थना पत्र को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। प्रार्थना पत्र वायरल होने के बाद स्कूल के प्रबंधन और टीचर्स में हड़कंप मच गया ।

नहीं सुनते किसी की
वायरल प्रार्थना पत्र की पड़ताल करने के लिए जब पत्रिका टीम स्कूल पहुंची तो स्कूल के प्रिंसिपल साहब स्कूल से नदारद थे। स्कूल में मौजूद टीचर्स स्टाफ रूम में बैठ कर इसी प्रकरण पर आपस में चर्चा कर रहे थे जिसमें वो प्रिंसिपल रूम में होने वाली गड़बड़ियों को खुलकर बता रहे थे। जिसमे एक गलती ये भी शामिल थी। टीचर्स को साफ शब्दों में सूना और देखा जा सकता है जिसमे वो बोल रहे है कि प्रिंसिपल रूम में ऐसा क्या है जो वहीं पर ही सारी गड़बड़ी होती है।

डीएम से करेंगे शिकायत
प्रिंसिपल डीके शुक्ला के मोबाइल नंबर पर जब बात करनी चाही गई तो उन्होंने अपना मोबाइल फोन नहीं उठाया और कुछ देर बाद फोन स्विच ऑफ कर लिया। छात्र के अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में करीब 1200 छात्र है और उनकी जिम्मेदारी प्रिंसिपल की होती है अगर प्रिंसिपल ऐसी लापरवाही करेंगे तो उन 1200 बच्चो की जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगता दिखाई देगा। अभिभावक सरोज शुक्ल ने कहा कि हम पूरे मामले को लेकर डीएम से शिकायत करेंगे। क्योंकि ये हमारे बच्चे के भविष्य का सवाल है। ऐसे प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

कानपुर

उत्तर प्रदेश