
आर्थिक तंगी से जूझ रहा था अधेड़, फिर ये सुसाइड नोट लिखकर दे दी जान
कानपुर देहात-सिकंदरा थाना क्षेत्र के निंहौरा गांव के समीप एक अधेड़ द्वारा आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली गई। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें गांव के ही एक व्यक्ति पर पीएफ का पैसा ना निकलवाए जाने का आरोप लगाया गया है। जिसके कारण उसने परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। उसने नोट में लिखा है कि इसका दोषी उक्त व्यक्ति के अतिरिक्त किसी को न माना जाए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। वहीं सुसाइड नोट में नामजद व्यक्ति की तलाश कराई जा रही है। बताया गया कि अधेड़ प्राईवेट नौकरी कर रहा था।
क्या था पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक सिकंदरा थाना क्षेत्र के निंहौरा गांव के समीप स्थित आम के पेड़ पर चढ़कर गांव निवासी 50 वर्षीय नरेंद्र उर्फ राजन स्वर्गीय बाबू मिश्रा ने गमछा के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि मृतक माली हालत के चलते बाहर प्राईवेट सिक्योरिटी में नौकरी करता था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड व थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा है कि 2013 में सीएचडी सेक्टर 106 दौलताबाद निकट रेलवे स्टेशन गुड़गांव में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
संचालक पर लगाये गंभीर आरोप
उसने गांव निवासी सिक्योरिटी संचालक सत्येंद्र उर्फ सुभाष कटियार पुत्र जानकी प्रसाद से बार बार कहने पर एवं जरूरी प्रपत्र देने के बावजूद उसका फंड का पैसा नही दे रहे थे। इस बीच वह आर्थिक रूप से परेशान हो चला था और तनाव में रहने लगा। इसके चलते आर्थिक तंगी से तंग आकर उसने अपनी जान दे दी। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के अनुसार उसने अपनी मौत का जिम्मेदार उक्त सिक्योरिटी संचालक को ठहराया है। मृतक के भाई बलराम मिश्रा ने बताया कि उसका भाई इसी बात को लेकर काफी दिनों से तनाव में रहता था। घटना से पत्नी दीपमाला व पुत्री सृष्टि एवं पुत्र राघव का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं थानाध्यक्ष सिकंदरा मानिकचंद्र पटेल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है, मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर उक्त सिक्योरिटी संचालक की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Oct 2018 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
