
IIT कानपुर में दहशत फैलाने के बाद नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में घुसा तेंदुआ
इन दिनों कानपुर शहर तेंदुए की दहशत से घिरा हुआ है। 25 अक्टूबर को तेंदुए को आईआईटी (IIT) के कैंपस में देखा गया था। वहां दहशत फैलाने के बाद अब यही तेंदुआ 525 हेक्टेयर के दायरे में फैले हुए नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट (National Sugar Institute) कैंपस में घुस गया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम, कानपुर जू प्रशासन और नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट प्रबंधन उस पकड़ने की जद्दोजहद में जुट गया है। जू प्रशासन के डॉक्टर नासिर ने बताया कि इंस्टिट्यूट कैंपस में तेंदुए के पंजों के निशान देखे गए हैं। फिलहाल इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉक्टर नरेंद्र मोहन की ओर से सतर्क रहने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। इस बीच तेंदुए से आसपास के गांव में भी दहशत देखने को मिल रही है।
गार्ड ने देखा इंस्टिट्यूट में घुसते हुए
जाहिर है कि आईआईटी कैंपस में चहलकदमी करते हुए देखा गया तेंदुआ सभी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग और संस्थान के प्रबंधन की तरफ से कोशिश की जा रही है। वहीं इंस्टिट्यूट के गार्ड ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे सबसे पहले उसने ही तेंदुए को इंस्टिट्यूट के अंदर घुसते हुए देखा था। इसके बाद तेंदुआ निदेशक के आवास से होते हुए जंगल की तरफ चला गया था। हालांकि ये स्पष्ट हो चुका है कि तेंदुआ बीती रात IIT कैंपस से होते हुए नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट में प्रवेश कर चुका है।
बढ़ाई गई संस्थान की सुरक्षा व्यवस्था
उधर, तेंदुए से सर्तकता बरतने के लिए आईआईटी कैंपस और नेशनल शुगर इंस्टिट्यूट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। इंस्टिट्यूट ने लोगों को घरों से ज्यादा न निकलने की सलाह दी है। बता दें कि तीन दिन पहले भी आईआईटी में देर रात तेंदुए की चहलकदमी हवाई पट्टी की तरफ दिखाई दी थी। जिसके बाद से आईआईटी और वन विभाग की टीम द्वारा अब NSI कैंपस में हर 50 मीटर पर कैमरा और सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जा रही है। टीवी के अतिरिक्त सेंसर वाले नाइट विज़न कैमरे भी लगाए जा रहे हैं। वहीं वन विभाग का कहना है कि वह जल्द ही तेंदुए को पकड़ने में सफल होंगे।
Published on:
30 Oct 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
