21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर में स्कूटी सवार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को लोडर ने सड़क पर घसीटा, नहीं मिला समय से उपचार

लोडर ने स्कूटी सवार वृद्ध को लगभग आधा किलोमीटर घसीट कर ले गया। राहगीरों के चिल्लाने पर गाड़ी खड़ी करके भाग गया। यह घटना रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी के साथ हुआ है।

2 min read
Google source verification
कानपुर में स्कूटी सवार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को लोडर ने सड़क पर घसीटा, नहीं मिला समय से उपचार

कानपुर में स्कूटी सवार रिटायर्ड एयरफोर्स कर्मी को लोडर ने सड़क पर घसीटा, नहीं मिला समय से उपचार

कानपुर में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। जिसमें तेज रफ्तार लोडर ने स्कूटी सवार को लगभग आधा किलोमीटर घसीटते हुए ले गया। हादसे को देख लोग चिल्लाने लगे। राहगीरों का शोर-शराबा सुन लोडर चालक गाड़ी खड़ी कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पीआरबी के जवानों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने की जगह परिजन का इंतजार करते रहे। परिजन का आरोप समय से उपचार नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई।

घटना रेल बाजार थाना के जीटी रोड का है। सुशील कुमार सिंह (78) निवासी डिफेंस कॉलोनी जाजमऊ एयर फोर्स रिटायर्ड हुए थे, जो ट्रांसपोर्ट नगर में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाते थे। स्कूटी से रोजाना आते-जाते थे। बीते शनिवार को लोडर के पीछे हिस्से से टक्कर के बाद सुशील कुमार फंस गये। इस दौरान लोडर लगभग 8 किलोमीटर तक घसीटते चला गया। राहगीरों ने यह देख चिल्लाना शुरू किया। जिस पर लोडर चालक गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया।

पीआरबी परिजन का करती रही इंतजार, आने के बाद ले गए अस्पताल हुई देरी

लगभग आधा घंटा बाद पहुंची पीआरबी ने घायल सुशील कुमार को सड़क के किनारे लिटा कर परिजन का इंतजार करने लगे। वहीं तमाम लोग घटना का वीडियो बनाने लगे, लेकिन घायल के उपचार के विषय में कोई जल्दी बाजी नहीं दिखाई गई। घायल के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजन को घटना की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

भाजयुमो कार्यकर्ता की थाने के अंदर पिटाई, हुआ हंगामा, चौकी इंचार्ज सहित दो दरोगा निलंबित

परिजन के आने के बाद वृद्ध को अस्पताल ले गए। इस बीच लगभग 1 घंटे का समय निकल गया। परिजन का कहना है कि समय से उपचार मिल जाता तो सुशील कुमार उनके बीच होते हैं। मृतक के छोटे भाई अनिल कुमार सिंह के अनुसार सुशील कुमार अपने पीछे पत्नी मालती देवी बेटा पुष्पराज और बहू को छोड़ गए हैं। परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।