23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर अखिलेश के इस विधायक का क्यों है विवादो से इतना गहरा नाता !

इस नये कारनामे की शिकायत पार्टी के सभासद किसी भी हाल में भूलने को तैयार नहीं है और इस नये विवाद को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह तक ले जाने का प्रयास किया जा रहा है।

3 min read
Google source verification

image

vikas vajpayee

Sep 10, 2016

MLA irfan solanki and controversy

MLA irfan solanki and controversy

विकास वाजपेयी

कानपुर
कभी मेडिकल छात्रो से पंगा , तो कभी प्रशासनिक अधिकारी के कमरे में घुसकर
अभद्रता का आरोप यही नहीं पार्टी के मुखिया के आदेश के बावजूद जमीनों पर कब्जे की
शिकायत। हाजी मुश्ताक सोलंकी की सहानुभूति की लहर से जीत कर आये कानपुर के समाजवादी
पार्टी के सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी और विवादों का चोली दामन का साथ हो चुका है।

कानपुर
के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी एक बार फिर से अपनी विवादों भरी शैली
के कारण चर्चा में है। इस बार मामला आया है अपनी ही समाजवादी पार्टी के सभासद पर
पिस्टल तनवाने का। हलांकि सीसामऊ क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान
सोलंकी के इस नये कारनामे की शिकायत पार्टी के सभासद किसी भी हाल में भूलने को
तैयार नहीं है और इस नये विवाद को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह तक ले
जाने का प्रयास किया जा रहा है।

समाजवादी
पार्टी के सभासद विधायक इरफान सोलंकी के इस नयें विवाद की शिकायत लखनऊ में प्रदेश
के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से करने की तैयारी कर रहे है। जिसमें सभासद विधायक के
पूर्व के कारनामो के बारे में भी अखिलेश यादव को जानकारी देंगे साथ ही विधायक के कथित
कारनामों से समाजवादी पार्टी की हो रही फजीहत के बारे में भी बात करने की सोच रहे
है।

सभासद
पर पिस्टल से हमले का आरोप

हाल
ही में समाजवादी पार्टी के शहर के सभासद मोहम्मद सरिया पर समाजवादी युवजन सभा के
महासचिव पर आफताब खान ने पिस्टल तान दी थी और इसके बाद दोनो में हातापाई हो गयी
थी।

समाजवादी
पार्टी के शहर के सभासदों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए एक मीटिंग की और
इसमें घटना पर विरोध जाहिर किया गया।

हलांकि
सभासद पर इस हमले की निन्दा करने के लिए बुलाई गयी बैठक में सीसामऊ से समाजवादी
पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार साबित किया गया।

सभासद
मोहम्मद सरिया ने खुलकर कहा कि विधायक इरफान सोलंकी ने ही आफताब खान को भड़का कर
उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिलाया है।

कभी
विधायक के खास अब हो गयी दूरी

कानपुर
के समाजवादी पार्टी सभासद दल के नेता हाजी सुहैल कभी विधायक इरफान सोलंकी के सबसे
करीबी माने जाते थे।

हलांकि
विधायक इरफान सोलंकी और सभासद हाजी सुहैल के बीच पिछले कुछ समय से विवाद बढ़ गया
है। यही कारण है कि सभासद मोहम्मद सरिया पर पिस्टल तानने के मामले की मीटिगं हाजी
सुहैल के घर पर रखी गयी।

मीटिंग
में यह आरोप लगाया गया कि विधायक इरफान सोलंकी के गलत व्यवहार और जनता के प्रति
उदाशीनता के कारण ही लोग उनसे नाराज हो रहे है और क्षेत्र के लोगो के काम तक नहीं
हो पा रहे है।

आरोपो
से विधायक इरफान ने बनायी दूरी

वैसे
तो विधायक हाजी इरफान सोलंकी पर पिछले कार्यकाल से लोगो के साथ मारपीट से लेकर
जमीन पर कब्जा करने तक के आरोप लगते रहे है और इससे समाजवादी पार्टी को समस्या
उठानी पड़ी है।

सभासद
से मारपीट और पार्टी के ही पदाधिकारी द्वारा पिस्टल तानने के मामले पर आरोप झेल
रहे विधायक इरफान सोलंकी का कहना है कि कौन कितना शरीफ है ये जनता जानती है।

हलांकि
खुद पर लग रहे आरोपो पर बोलते हुए विधायक इरफान सोलंकी को कहना है कि इस विवाद से
उनका कोई लेना देना नहीं है।

जिसको
मन करता है वो पर्जी के आरोप लगा देता है और इसी लिए हर एक आरोप का जवाब देना उनके
लिए सम्भव नहीं है।

विधायक
इरफान सोलंकी ने कहा कि जनता समझदार हो चुकी है और सभी आरोपो का जवाब वो विकास
कार्य करा कर देंगे।

पहले
भी समाजवादी पार्टी हो चुकी है शर्मसार

सीसामऊ
से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर ये कोई पहला आरोप नहीं लगा है। इन
पर आरोपो की सूची काफी लम्बी है।

सरकार
बनने के बाद शहर के मेडिकल कालेज के छात्रों के साथ मारपीट से विधायक इरफान सोलंकी
का नाम प्रदेश में चर्चा में रहा था।

हलांकि
इस विवाद पर समाजवादी पार्टी को डाक्टरों के बीच अपनी छवि सुधारने के लिए काफी
मशक्कत करनी पड़ी थी।

यहीं
नहीं केस्को की प्रबन्ध निदेशक को बिजली की समस्या पर ज्ञापने देने गये विधायक
इरफान सोलंकी पर उनसे झगड़ा करने का मामला अधिकारियों के बीच चर्चा में रहा और
विधान सभा में भी इस मामले को उठाया गया।

हाल
ही में शहर के जाजमऊ क्षेत्र में कमाल आख्तर की टेनरी पर जबरन कब्जा करने के मामले
पर भी विधायक इरफान सोलंकी का नाम आया था जिस पर समाजवादी पार्टी को काफी फजीहत
उठानी पड़ी थी।