कानपुर। उत्तर प्रदेश के औधोगिक राज्य मंत्री सतीश महाना अपने चिरपरचित अंदाज में परिवार के साथ वोट करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे। वोट के बाद मंत्री ने कहा कि यूपी ही नहीं पूरे देश में पीएम मोदी की लहर नहीं सुनामी हैं। 23 तारीख के बाद गठबंधन के साथ अन्य विरोधी दलों के नेताओं की हवा निकल जाएगी। फिर से मोदी सरकार लाने का जनता बन बना चुकी है।
पाॅजिटिव वोटिंग
सतीश महाना ने कहा कि 2014 के मुकाबले इसबार लोगों में वोटिंग करने के प्रति उत्साह बहुत है। देश में पहली बार पॉजिटिव वोटिंग देखने को मिल रही है। क्योंकि ब नेगटिव वोटिंग होती है तो उसका मतलब होता है की लोग सरकार को भगाना चाहते है लेकिन अबकी बार पॉजिटव वोटिंग है। लोग इसी सरकार को बनाये रखना चाहते हैं। मंहाना ने दावा किया कि कानपुर नगर, देहात सहित प्रदेश की 80 में 73 प्लस के पार सीटें भाजपा व उसके सहयोगी दल जीतनें जा रहे हैं।
जाति के बजाए विकास पर वोट
मंत्री महाना ने कहा कि 2014 के बाद यूपी में जाति-धर्म के बजाए मतदाता विकास और राष्ट्रवाद के नाम पर वोट दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसते हुए मंत्री ने कहा कि यूपी में दोनों दलों की जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है। अपने को राजनीति में खड़ा रखने के लिए अखिलेश और मायावती ने गठबंधन किया है। पर मतगणना के बाद गठबंधन टूट जाएगा। पिछले चुनाव की भांति 2019 में फिर बसपा का खाता नहीं खुलनें वाला। जबकि समाजवादी एक -दो सीटों पर सिमट जाएंगे। वहीं प्रियंका के बारे में कहा कि उनका असर यूपी में नहीं हैं।
मजबूर नहीं मजबूत सरकार बनें
कल्याणपुर विधानसभा की विधायिका नीलिमा कटियार ने वोट डालने के बाद कहा कि 2014 का चुनाव देश की व्यवस्था परिवर्तन को लेकर था । जबकि 2019 का चुनाव मोदी सरकार की उपलब्धियों को आगे बढ़ाने का है। चुनाव से पहले ही देश की जनता ने अपना मन बना लिया था और वह लोकतंत्र में अपनी सहभागिता कर रहा है। विधायिका ने जनता से अपील करी की मतदान का प्रतिशत लोकतंत्र के आधार को और मजबूत करेगा इसलिए घर से निकले और मतदान करें। जिससे कि दिल्ली में मजबूर नहीं मजबूत सरकार बनें।