11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दो घंटे खड़ी रही लोकमान्य तिलक और राजधानी एक्सप्रेस, यात्रियों ने किया हंगामा

दो घंटे से भी ज्यादा चले हंगामे के चलते कई ट्रेनों को आउटर पर ही रोका गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Dec 10, 2016

kanpur

kanpur

कानपुर. सिग्नल प्वाइंट खराब की होने की जानकारी मिलने पर सेन्ट्रल स्टेशन पहुंची लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के यात्रियों ने रेलवे कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दो घंटे से भी ज्यादा चले हंगामे के चलते कई ट्रेनों को आउटर पर ही रोका गया।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के दो घण्टे तक रुकी होने के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल हाल में ही पुखरायां में हुए इन्दौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद यात्री काफी जागरूक हो गए हैं और जरा सी भी लापरवाही को नदरअंदाज नहीं करना चाहते हैं। कोहरे और ठंड की वजह से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर दो घंटे से खड़ी गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सिग्नल प्वाइंट खराब होने पर जमकर हंगामा किया। यहां तक कि यात्रियों ने दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस को रोककर रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह देखकर आधिकारियों के हाथपांव फूल गए। बवाल की जानकारी पर स्टेशन अधीक्षक व जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों द्वारा सिग्नल प्वाइंट को सही करा दिया गया है, जिसके बाद दोनों ट्रेनों का अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

image