कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर यात्रियों ने लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के दो घण्टे तक रुकी होने के चलते यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। वहीं दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस को रोक कर यात्रियों ने जमकर बवाल काटा। दरअसल हाल में ही पुखरायां में हुए इन्दौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के बाद यात्री काफी जागरूक हो गए हैं और जरा सी भी लापरवाही को नदरअंदाज नहीं करना चाहते हैं। कोहरे और ठंड की वजह से कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। परेशान यात्रियों ने स्टेशन पर दो घंटे से खड़ी गोरखपुर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सिग्नल प्वाइंट खराब होने पर जमकर हंगामा किया। यहां तक कि यात्रियों ने दूसरे प्लेटफार्म पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस को रोककर रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह देखकर आधिकारियों के हाथपांव फूल गए। बवाल की जानकारी पर स्टेशन अधीक्षक व जीआरपी प्रभारी मौके पर पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों द्वारा सिग्नल प्वाइंट को सही करा दिया गया है, जिसके बाद दोनों ट्रेनों का अपने-अपने गंतव्य स्थानों के लिए रवाना कर दिया गया।