1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर

मुख्यमंत्री जी बंदी से पहले धूं-धूं कर जली टेनरी

चमड़े की छीलन से अल्लादत टेनरी में भड़की आग, दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू।  

Google source verification

कानपुर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले से पहले 15 दिसंबर तक जाजमऊ इलाके की 149 टेनरियों को बंद कराए जाने का आदेश दिया है। जिसके चलते यहां रखा कच्चे माल को निकालने के लिए 24 घंटे काम चलता है। पर शनिवार को लेदर फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई, जिसके चलते वहां पर काम कर रहे मजदूर व कर्मचरी फंस गए। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। आग ने लाखों रूपयों का सामान खाक कर दिया। सूचना पर पहुंची दमकल ने दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया।

शार्ट सर्किट से लगी आग
जाजमऊ इलाके में अब्दुल रहमान की अल्तास उर्फ हीर के नाम से चमड़े की फैक्ट्री है, जिसमे चमड़े की शीट बनाई जाती हैं। फैक्ट्री में जिस समय आग लगी उस वक्त काफी मजदूर काम कर रहे थे । आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की लेकिन धुएं की वजह से उनका दम घुटने लगा तो वह फैक्ट्री से बाहर निकलकर सड़क पर आ गए । आग लगने की सुचना जब अग्निशमन विभाग को मिली तब दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मसक्कत की बाद आग पर काबू पाया।

लोग घरों से बाहर निकले
सिविल लाइन निवासी नदीम शाह की टेनरी जाजमऊ में है। शनिवार को टेनरी की दूसरी मंजिल पर चमड़े की छीलन में आग लग गई। कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर असफल रहे। तेज धुंए से आसपास लोगों को दिक्कत होने लगी और वो घरों से बाहर निकल आए और पार्क में शरण ली। लोगों ने बताया कि की आग बुझन के बाद करीब एक घंटे तक आसपास धुएं का गुब्बार छाया रहा।

राख में तब्दील हो गई कमाई
टेनरी में आग लग जाने से उसमे ंराखा सारा समान जलकर राख हो गया। टेनरी मालिक नदीम ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही टेनरियों को बंद करने का आदेश दिया हुआ था। इसी के कारण 15 दिसबंर तक तैयार कच्चे माल को जल्द से जल्द बनाने के लिए मजदूर लगाए हुए थे। लेकिन तालेबंदी के पहले ही हमारी जीवन भर की कमाई को आग ने राख में बदल दिया। एफएसओ जाजमऊ एके सिंह ने बताया कि आग के कारण का पता नहीं चल सका है। जांच के बाद कुछ जानकारी हो सकेगी।