
शीशम के पेड़ पर फंदे पर लटके मिले कपल, परिजनों ने जताया ऑनर किलिंग का संदेह
कानपुर। बिठूर थानाक्षेत्र के टिक्कनपुरवा गांव में गुरूवार की सुबह शीशम पेड़ में युवक-युवती के शव पेेड़ में लटकते देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतार उन्हें कब्जे में ले लिया। इस बीच ग्रामीण भड़क गए और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाने पर अड़ गए। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो भीड़ ने मंधना बिठूर रोड पर जाम लगा दिया और शव को घेरकर बैठ गए। बवाल की सूचना मिलते ही अलाधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया। मृतक प्रेमी के परिजनों का आरोप है युवती के घरवालों ने दोनों को मारकर फांसी के फंदे पर लटकाने के साथ ही ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है।
देरशाम घर से भागे थे दोनों
बिठूर के टिक्कनपुरवा बरहट बांगर गांव निवासी शंकर मौर्य का बड़ा बेटा 23 वर्षीय प्रमोद कल्याणपुर रोड स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर था। उसका गांव की ही कोमल (18) से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब प्रमोद के पिता को हुई तो उन्होंने बेटे की शादी तय कर दी। बरात 12 मई को जानी थी। देरशाम प्रमोद और कोमल घर से भाग गए। दोनों के परिजनों ने उनकी खोज की। सुबह ग्रामीण खेतों में काम करने की जा रहे थे, तभी मंधना बिठूर रोड किनारे खेत में शीशम के पेड़ पर प्रमोद व कोमल का शव लटका देखा। उन्होंने उसकी जानकारी पुलिस को दी।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
युवक-युवती की मौत की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। प्रमोद के परिजन मौके पर आए। मृतक के पिता ने बताया कि दोनों के पैर पैर जमीन से छू रहे थे। प्रमोद के बाएं हाथ की नस कटी थी और होठ काले थे। उन्होंने कहा कि युवती के परिजनों ने दोनों की हत्या की है। इसी बीच पुलिस ने बिना फोरेंसिक जांच के शव को कब्जे में ले लिया। जिससे ग्रामीण भड़क गए और हंगामा करने लगे। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो भीड़ ने शव को साथ रोड जाम कर दिया।
मारकर फंदे पर लटकाया
मृतक के भाई पंकज ने आरोप लगाते हुए बताया कि युवती के परिजनों ने कईबार प्रमोद को पीटा। इसी के कारण हमलोगों ने उसकी शादी तय कर दी। पर प्रमोद हर हालत में कोमल के साथ जिंदगी बिताना चाहता था और दोनों घर से भाग गए। पंकज का अरोप है कि युवती के परिजनों ने दोनों को मार कर पेड़ पर लटकाया है। वहीं मामले पर सीओ अजय कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाये जा रहे हैं, अभी मृतकों के परिजनों से बात नहीं हो सकी है।
Published on:
28 Mar 2019 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
