26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लड़की जाती थी प्रेमी के घर, दोनों मिलकर रोज करते थे ये काम.. फिर तीन साल बाद उसके पिता ने किया..

प्यार करने वाले शिवली क्षेत्र के इन मासूम प्रेमी प्रेमिका ने धर्म जाति की दीवार को तोड़ दिया और नाबालिग होते हुए भी एक दूसरे से शादी करने की ठान ली, मामला थाने पहुंचा।

3 min read
Google source verification
lovers

लड़की जाती थी प्रेमी के घर, दोनों मिलकर रोज करते थे ये काम.. फिर तीन साल बाद उसके पिता ने किया..

कानपुर देहात-आदिकाल से ही मोहब्बत की कहानियां लोग सुनते आ रहे हैं, फिर चाहे हीर रांझा हो या लैला मजनू हो, जिन्होंने एक दूसरे को इस हद तक चाहा कि उनकी दास्तां आज भी लोगों की जुबां पर है। ऐसा ही एक और मामला रसूलाबाद क्षेत्र में सामने आया, जहां एक नाबालिक हीर राँझा का जोड़ा जो एक दूसरे को बेइंतहा चाहते है, जिनकी शादी के लिए उम्र भी नही हुई लेकिन दोनों एक दूसरे के बिना जीना नहीं चाहते है। किसी ने सच कहा है कि मोहब्बत जाति और मजहब नही देखती है, यही हालात है यहां पर क्योंकि लड़की मुस्लिम है और लड़का हिन्दू है, तब भी एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करते है और साथ रहने की कसमें वादे खा रहे है। प्यार करने वाले शिवली क्षेत्र के इन मासूम प्रेमी प्रेमिका ने धर्म जाति की दीवार को तोड़ दिया और नाबालिग होते हुए भी एक दूसरे से शादी करने की ठान ली।

दो दिन पहले मंदिर में कर ली शादी

उन मासूम प्यार करने वाले प्रेमी प्रेमिका को क्या पता था कि लड़की के परिवार वाले उनके प्यार के दुश्मन बन जायेगे। इस बात का दोनों को पहले से ही इल्म था। इसलिए प्रेमी प्रेमिका ने मंदिर में दो दिन पहले शादी कर ली और कहीं दूर अपनी दुनिया बसाने की ठान ली थी लेकिन इससे पहले लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दे दी। बिना देर किए पुलिस ने जाकर प्रेमी प्रेमिका को पकड़ लिया और थाने ले आई। वहीं थाने में ईद के त्यौहार को सकुशल मनाये जाने के लिए क्षेत्रधिकारी और उपजिलाधिकारी समीक्षा बैठक कर रहे थे।

लड़की के घरवालों ने दिया नाबालिग होने का प्रमाण

जब ये प्रेमी युगल जोड़ा अधिकारियो के पास पंहुचा और अपने प्यार की दास्तां बताने लगे तो वहीं मौके पर प्रेमी प्रेमिका के प्यार के दुश्मन प्रेमिका के परिवार वाले भी मौजूद थे, जिन्हें ये सब गंवारा नही हुआ और उन्होंने प्रेमी प्रेमिका के नाबालिग होने का सर्टिफिकेट दिखाया तो सर्टिफिकेट में लड़की की उम्र महज साढ़े तेरह साल ही निकली। जब ये सब जानकारी अधिकारियो ने जुटा ली तो दोनों को एक दूसरे से अलग करने का फरमान सुना डाला। जिसके बाद दोनों के ख्वाब पल भर में चकनाचूर हो गए।

पुलिस छुड़ाती रही दोनों थामे रहे एक दूजे का हाँथ

पुलिसिया फरमान सुन प्रेमिका के आँखों में आसू आ गये और वह बिलख बिलखकर रोने लगी और कहती रही कि हम नाबालिग नही है लेकिन जालिम पुलिस वालो ने एक बात न सुनी और प्रेमी प्रेमिका को एक दुसरे से अलग करने लगे लेकिन वो प्यार करने वाले एक दूसरे को छोड़ने का नाम ही नही ले रहे थे। तब पुलिस के जवानों ने डपटते हुए नबालिग हीर राँझा को थाने के अंदर ले गये और बैठा दिया। जब मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूरे मामले की बात कही गयी तो उन्होंने नाबालिग लड़की की बात कहते हुए समझौता कराने की बात कही।

प्रेमिका 3 साल से प्रेमी के घर जाकर मिलती रही

दरअसल पूरा मामला जनपद के शिवली कोतवाली क्षेत्र के रंजीतपुर गांव का है, जहां एक नाबालिक प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से बेइंतिहा मोहब्बत करने लगे और अलग-अलग धर्म के होते हुए भी शादी करने की सोच ली लेकिन उनके प्यार के दुश्मन लड़की के परिवार वालो को ये बात हजम न हुयी और उनके प्यार के दुश्मन बन बैठे। दरअसल इनके प्यार का सिलसिला आज के तीन साल पहले से चलता आ रहा था। प्रेमिका अपने प्रेमी से छुप छुपकर उसके घर पर जाकर मिलती रही, जहां दोनों ने कई सपने संजोए और अपनी नई दुनिया बसाने के सपने देख डाले लेकिन जब लड़की के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने लड़की की शादी कहीं और करने का मन बना लिया।

दोनों बोले शादी नही तो हम दे देंगे जान

जब लड़की को पता चला कि उसके घरवाले उसके प्यार के दुश्मन बन चुके हैं और किसी अन्य जगह शादी करने की बात कर रहे है तो उसने अपने प्रेमी को पूरा वाक्या बताया तो प्रेमी प्रेमिका ने भागकर शादी करने की सोच ली और दो दिन पहले मौका मिलते ही मंदिर में शादी कर ली। जब लड़की के परिवार वालों को ये पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रेमी प्रेमिका को पकड़कर थाने ले आई। जब पुलिस ने उन नाबालिग प्रेमी प्रेमिका को बताया कि आप लोगो की उम्र कम है लेकिन प्रेमिका कुछ भी सुनने को तैयार नही थी और कहने लगी अगर शादी नहीं तो हम दोनों जान दे देगे।