25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर से इंदौर और उज्जैन का सफर होगा आसान

१६ फरवरी से शुरू हो रही कॉरपोरेट ट्रेन महाकाल एक्सप्रेसआईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुक होगी टिकट

2 min read
Google source verification
कानपुर से इंदौर और उज्जैन का सफर होगा आसान

कानपुर से इंदौर और उज्जैन का सफर होगा आसान

कानपुर। देश की पहली कारपोरेट ट्रेन तेजस की सफलता के बाद अब आईआरसीटीसी की दूसरी कारपोरेट ट्रेन कानपुर से इंदौर और उज्जैन जाने वाले यात्रियों का सफर आसान करेगी। इस ट्रेन में सिर्फ ऑनलाइन टिकट ही कराया जा सकता है। आईआरसीटीसी ने इसका किराया तय कर दिया है। १६ फरवरी से शुरू होने वाली इस ट्रेन के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप पर ही टिकटों की बुकिंग होगी।

तय किया गया किराया
कानपुर से इंदौर और उज्जैन के लिए महाकाल एक्सप्रेस का किराया आईआरसीटीसी ने तय कर दिया है। कानपुर से उज्जैन तक का किराया १६०६ रुपए होगा और कानपुर से इंदौर के लिए १६९६ रुपए की टिकट होगी। महाकाल एक्सप्रेस में सभी कोच एसीथर्ड श्रेणी के होंगे। हालांकि भारतीय रेलवे की इस रूट की ट्रेनों का किराया महाकाल एक्सप्रेस से कम है। इस रूट की यात्रा कराने वाली साबरमती एक्सप्रेस में उज्जैन का किराया १०८५ रुपए और इंदौर का किराया १३०० रुपए है।

यहां मिलेगी टिकट
वाराणसी से इंदौर के बीच शुरू हो रही महाकाल एक्सप्रेस में यात्रा करने के लिए टिकट कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी के करंट काउंटर से टिकट लिया जा सकता है। ट्रेन पहुंचने के पांच मिनट पहले भी अगर सीटें खाली हो तो ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले यात्रियों को टिकट दिया जाएगा। इसी काउंटर पर तेजस एक्सप्रेस की सीटें भी बुक होती हैं।

कानपुर के यात्रियों को मिलेगी राहत
महाकाल एक्सप्रेस से कानपुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी तक कानपुर से उज्जैन के लिए केवल छह ट्रेने हैं। इनमें केवल साबरमती एक्सप्रेस ही सातों दिन चलती है, लेकिन यह ट्रेन अहमदाबाद तक जाती है, इसलिए इसमें गुजरात जाने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है और कानपुर के यात्रियों को सीट खाली नहीं मिलती। मगर महाकाल एक्सप्रेस में कानपुर के यात्रियों को आरक्षित सीट मिल सकेगी।

कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार
महाकाल एक्सप्रेस में अगर कानपुर के यात्रियों की दिलचस्पी बढ़ती है और सीटें फुल होती हैं तो आईआरसीटीसी इसके कोच भी बढ़ा सकता है। आईआरसीटीसी को उम्मीद है कि यात्री तेजस की तरह ही महाकाल एक्सप्रेस को भी हाथोंहाथ लेंगे। इस ट्रेन में यात्री सुविधाओं और खाने-पीने की बेहतर व्यवस्थाएं हैं। जो यात्रियों को आकर्षित करेंगी।

यह है ट्रेन का शेड्यूल
महाकाल एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन चलेगी। मंगलवार और गुरुवार को वाराणसी कैंट स्टेशन से दोपहर पौने तीन बजे ट्रेन चलेगी और सुल्तानपुर, लखनऊ होकर रात आठ बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यहां से ८.५५ पर चलकर ट्रेन झांसी, बीना, भोपाल होते हुए अगले दिन सुबह आठ बजे उज्जैन और सुबह ९.४० बजे इंदौर पहुंचेगी। रविवार को कैंट स्टेशन से दोपहर सवा तीन बजे चलकर सुबह ९.४० इंदौर पहुंचेगी। वापसी में इंदौर से बुधवार और शुक्रवार को ट्रेन सुबह १०.५५ बजे चलकर रात ११.३५ बजे कानपुर पहुंचेगी।