
बात करते-करते फटा मोबाइल, गंभीर रूप से घायल हुए अतुल
कानपुर। स्परूप नगर थाना अंतर्गत हैलट अस्पताल के पीआरओ अतुल कटियार रविवार को अपने रूप में कार्य करते थे। इसी दौरान उनके मोबाइल में किसी की कॉल आई और जैस ही उन्होंने रिसीब किया वैसे ही वह तेज धमाके साथ फट गया। तेज धमाके की आवाज सुन अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो पीआरओ जख्मी हालत में मिले। उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में एडमिट कर डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी कर दी। पीड़ित ने एमआई मोबाइल कंपनी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
एमआई कंपनी का था मोबाइल
हैलट अस्पताल में बतौर पीआरओ के पद पर तैनात अतुल कटियार सुबह ऑफिस पहुंचे और मोबाइल को जेब से निकाल कर मेज पर रख दिया। इसी दौरान मोबाइल में किसी की कॉल आई तो उन्होंने उसे उठा कर जैसे ही रिसीब कर बात करना शुरू किया तो उससे चिंगारी निकलने लगी और तेज धमाके के साथ वह फट गया। मोबाइल के फटने से पीआरओ के चेहरे और हाथ पर जख्म में हो गए। हैलट के डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। पीआरओ कटियार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने सैमसंग की एमआई कंपनी का 20 हजार कीमत का मोबाइल खरीदा था। सुबह घर से निकलने से पहले हमने उसे चार्ज किया, लेकिन जैसे ही बात करने लगे तो वह फट गया।
कंपनी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
पीआरओ ने बताया कि उन्होंने कंपनी के खिलाफ पुलिस से कम्पलेन की है। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू भी कर दी है। पीआरओ ने बताया कि अगर मोबाइल मेरी शर्ट की जेब में पड़ा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अतुल ने कहा कि कंपनियां महंगे-महंगे कीमत पर मोबाइल सेट बाजार में उतार रही हैं, लेकिन दुकानदार मुनाफा कमाने के चलते उनके अंदर चीन से बने पार्ट डाल रहे हैं। अतुल ने बताया कि मोबाइल कंपनी का बिल और गारंटी कार्ड उनके पास है, जिसे हमने पुलिस को सौंप दिया है।
कंपनी के अधिकारी मौन
अतुल मोबाइल कंपनी के अधिकारियों से फोन पर बात की, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, जिसके बाद वो पुलिस के पास गए। अतुल ने बताया कि वो सोमवार को उपभोक्ता फोरम में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे और मोबाइल का पैसा लेंगे। वहीं रेडमी कंपनी के एक अधिकारी से बात की गई तो उसने कहा कि गर्मी के चलते संभवता मोबाइल फट गया हो। उसे देखने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ग्राहक अगर मोबाइल को लेकर कंपनी के शोरूम आता है तो उसे नया मोबाइल दिया जा सकता है।
Published on:
03 Jun 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
