
Breaking News- घाटमपुर जहरीली शराब पीने से दो की मौत, आठ गंभीर
कानपुर। सहारनपुर सहित यूपी के कई जिलों में जहरीली शराब ने कईयों की जिंदगी निगल ली, बावजूद सरकार ने जमीन पर काम नहीं किया। गांव-गांव धधक रहीं देशी शराब की भट्टियों ने शनिवार को घाटमपुर में अपना रंग दिखाया है। यहां के साढ़ चौकी स्थित एक परचून की दुकान से खरीदी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। शव को कब्जे में लेने के लिए गांव पहुंची पुलिस पर ग्रागीणों ने हमला कर उन्हें घेर लिया। कोतवाल और सीओ भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ का शांत कराया।
आठ का चल रहा इलाज
घाटमपुर कोतवाली की साढ़ चौकी के सुख्यैयापुरवा गांव निवासी राहुल यादव परचून की दुकान चलाता है। दुकान में जहां गृहस्थी का सामान बेंचता है तो वहीं शराब का भी कारोबार करता था। शनिवार की सुबह 10 लोगों ने इससे शराब खरीदी और घर जाकर पिया। कुछ देर के बाद उन्हें उल्टियां होनें लगी। परिजन उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे जहां दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलने की पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल बंधक बना लिया।
सीओ ने ग्रामीणों को कराया शांत
जहरीली शराब से दो की मौत पर घाटमपुर एसडीएम और सीओ गांव पहुंचे। गुस्साए ग्रामीणों को मुआवजे के साथ कार्रवाई का भरोसा दिया, तब उन्होंन पुलिसकर्मियों को छोड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि साढ़ पुलिस की मदद से आसपास के गांवों जहरीली शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है। चुनाव के साथ होली पर्व के कारण पूरे क्षेत्र में शराब की अवैघ भठ्ठियां धधक रही हैं। ग्रामीण रघुराज ने बताया कि पुलिस को कईबार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
तालाबंदी कर भागा आरोपी
जहरीली शराब के सेवन से दो की मौत की जानकारी मिलते ही आरोपी दुकान में तालाबंद कर फरार हो गया। रघुराज ने बताया कि राहुल यादव एक सपा नेता का रिश्तेदार है। सपा सरकार के दौरान आरोपी खुलेआम शराब अपने घर में बनाता और उसकी बिक्री करता था। योगी सरकार आने के बाद आरोपी ने शराब की भठ्ठियां दूसरी जगह शिफ्ट कर दीं और सरकारी दुकान की शराब को परचून की दुकान से बेंचने लगे। ग्रामीणों का आरोप है कि राहुल यादव सरकारी शराब में देशी शराब की मिलावट कर बिक्री करता था।
17 की हुई थी मौत
मई 2018 में कानपुर के सजेंडी और रूरा थानाक्षेत्र में जहरीली शराब ने कहर ढाया था। दूल गांव में सरकारी देशी शराब ठेके की जहरीली शराब पीकर रिटायर्ड दरोगा और चार अन्य लोगों की मौत हुई थी तो 12 से ज्यादा लोग बीमार हैं। पांच लोगों को आंखों से दिखना बंद हो गया। वहीं रूरा थानाक्षेत्र में 12 लोगों की मौत हुई थी। यूपी सरकार ने कई पुलिसवालों के अलावा आबकारी विभाग के अधिकारियों को सस्पेंड कर शराब माफिया सपा नेता नीरज सिंह और उसके भाइ र् समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूरे जिले में अवैध शराब का कारोबार के खिलाफ कार्रवाई थी कि। लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से पुलिस की मदद से ये कारोबार चालू हो गया।
Published on:
09 Mar 2019 09:52 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
