20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमी ने की बेवफाई…तो फांसी पर झूल गई नवविवाहिता

घाटमपुर थाना अंतर्गत पतारा क्षेत्र के गांव कृपालपुर में एक महिला ने छत की कुंडी पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। महिला दो साल से पति को छोड़कर अपने मायके में रह रही थी।

2 min read
Google source verification

image

Ankur Singh

Jun 13, 2016

hanging

hanging

कानपुर
। घाटमपुर थाना अंतर्गत पतारा क्षेत्र के गांव कृपालपुर में एक
महिला ने छत की कुंडी पर फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। महिला दो साल से पति
को छोड़कर अपने मायके में रह रही थी। मायके वालों ने घटना की सूचना पुलिस
को दी। पुलिस मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज
जांच शुरु कर दी है। कृपालपुर गांव निवासी संतोष कुमार दीक्षित की पुत्री
सुधा (26) का विवाह कई सात सास पहले हरदोई जनपद निवासी अशोक कुमार से हुआ
था। सुधा करीब दो वर्ष से मायके में रह रही थी। मृतका के पिता ने बताया कि
शादी के पांच साल बीत जाने के बाद वह मां नहीं बन सकी तो ससुरालवालों ने
ताने देना शुरु कर दिया। इस दौरान सुधा को हमने कानपुर जाकर डॉक्टरों को
दिखाया तो डॉक्टरों ने बताया कि सुधा मां बन सकती है। बेटी ने पति को फोन
कर बुलाया और उसका मेडिकल चेकअप कराया गया तो डॉक्टरों ने बताया कि यह कभी
पिता नहीं बन सकते। बेटी को जैसे इस बात की खबर लगी तो उसके पैरों के नीचे
से जमीन खिसक गई। वह पति को छोड़कर मायके आ गई और यहीं रहने लगी।


युवक को दे बैठी दिल, उसने भी दिए जख्म


गांववालों के मुताबिक सुधा 2014 में पति को छोड़कर अपने मायके आ गई थी।
पिता ने उसे गांव के आंगनबाड़ी में काम पर रखवा दिया था। इसी दौरान उसकी
मुलाकात कुरियां के एक युवक से हो गई। युवक की बहन भी आंगनबाड़ी में नौकरी
करती थी। युवक ने सुधा को आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर नौकरी लगवाने
की बात कही। जिसके चलते दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। युवक हररोज सुधा
के घर आने लगा और उसे नौकरी के नाम पर कानपुर ले जाने लगा। दोनों की
दोस्ती प्यार में बदल गई। गांववालों की माने तो सुधा के परिजन भी युवक के
साथ बेटी की शादी के लिए रजामंद थे, लेकिन युवक के परिजन तैयार नहीं हुए।


सात जुलाई को थी युवक की शादी


जब युवक के परिजनों ने इस बारे में पता चला तो उन्होंने उसे जमकर फटकार
लगाई और उसकी शादी तय कर दी और शादी की डेट सात जुलाई फिक्स कर दी थी।
सुधा को जब युवक की शादी के बारे में पता चला तो वह उसके घर मिलने के लिए
जा पहुंचीं। जहां पहले युवक के परिजनों ने उसे जलील किया। लेकिन सुधा
एकबार युवक से मिलने के लिए अड़ गई। पिता ने बेटे को बुलाया और दोनों से
बात करवाई। जिस पर युवक ने भी सुधा को जमकर लताड़ा और घर से भगा दिया। वह
रोते - रोते घर आई और आज देररात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। थानाध्यक्ष राजदेव प्रजापति ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया है।
शादी को सात वर्ष बीत चुके हैं। आत्महत्या के पीछे प्रथमदृष्टया प्रेम
प्रसंग का मामला प्रतीत होता होता है। अगर पुलिस को तहरीर मिलती है तो
जांच कर कार्रवाई की जाएगी |

ये भी पढ़ें

image