
Manish Gupta Case: मीनाक्षी ने कहा मेरे पति के कातिलों के आजाद होने से मेरा परिवार खतरे में, खड़े किए ऐसे सवाल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
कानपुर. गोरखपुर में कानपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) हत्याकांड को हुए एक सप्ताह बीतने को हुआ, लेकिन एक भी आरोपी गिरफ्तार न किए जाने से मनीष की पत्नी ने रविवार को पुलिस के रवैए पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री (UP CM Yogi Adityanath) ने संख्त निर्देश दिए हैं, बावजूद मेरे पति के कातिल खुले घूम रहे हैं। साथ ही मीडिया में बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इससे मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है।
हत्यारोपियों से मीनाक्षी ने खुद की और अपने परिवार को जान का खतरा बताया है। दरअसल बर्रा निवासी मनीष गुप्ता की 27 सितंबर की देर रात गोरखपुर के होटल कृष्णा पैलेस में पुलिस की दबिश के साथ चेकिंग के बाद मनीष की मौत हो गई थी। मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर जगत नारायण, दरोगा अक्षय मिश्रा समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। इस पर कानपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा गठित एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है लेकिन एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
ऐसे में मीनाक्षी का कहना है कि जब मनीष की किसी भी तरह की पुलिस से दुश्मनी नहीं थी तब उनको मौत के घाट उतार दिया तो मैने तो अब उन पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज करवाई है तो ये तो मैंने दुश्मनी ले ली है। इस स्थिति में ये पुलिस वाले हमारी जान को खतरा बन गए हैं। साथ ही मीनाक्षी ने कहा कि जब आम शख्स पर हत्या का मुकदमा दर्ज होता है तो पुलिस उसको ढूंढकर तत्काल जेल भेज देती है। फिर जांच के दौरान साक्ष्य आदि जुटाती है। जबकि इस मामले में तो दो प्रत्यक्षदर्शी, सीसीटीवी फुटेज, होटल प्रशासन की गवाही आदि सुबूत मौजूद हैं। मगर फिर भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मीनाक्षी ने कहा कि पता चला है कि इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह पर कई गंभीर आरोप लग चुके हैं। जिसमें कस्टोडियल डेथ व लेनदेन के आरोप शामिल हैं। मीनाक्षी का कहना है कि सभी को जानकारी है कि जगत नारायण अपराधी और भ्रष्ट है। तब भी उसको क्यों बचाया जा रहा है। इस पर मीनाक्षी ने सवाल खड़े किए हैं।
Published on:
03 Oct 2021 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
