13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat:”मेरी माटी मेरा देश अभियान” का हुआ शुभारंभ, 9 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

Kanpur Dehat News: "मेरी माटी मेरा देश अभियान" का हुआ शुभारंभ, 9 से 30 अगस्त तक कानपुर देहात में चलेगा अभियान।

less than 1 minute read
Google source verification
Kanpur Dehat:

Kanpur Dehat:"मेरी माटी मेरा देश अभियान" का हुआ शुभारंभ, 9 से 30 अगस्त तक चलेगा अभियान

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में हर साल की तरह ही इस बार भी स्वतंत्रता दिवस का दिन यादगार बनाने के लिए भव्य तैयारी की गई है। जिसके चलते देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले 'वीरों' को श्रद्धांजलि देने के लिए आज से राष्ट्रव्यापी "मेरी माटी मेरा देश" अभियान का शुभारंभ डीएम नेहा जैन ने अकबरपुर तहसील क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बरौला जाकर अभियान का शुभारंभ किया। यह अभियान 9 से 30 अगस्त तक 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में पूरे जिले में मनाया जाएगा।

डीएम ने दिलाई शपथ

"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के चलते डीएम नेहा जैन ने बुधवार को छोटे बच्चों, युवक मंगलदल, महिला मंगलदल व ग्रामीणवासियों को शपथ दिलायी। शपथ दिलाने के बाद समस्त बच्चों युवक मंगलदल, महिला मंगलदल व ग्रामीणजनों से अमृत कलश में मिट्टी डलवाकर इस कार्यक्रम के आयोजन को शफलीभूत बनाने की तरफ कदम भी बढ़ाया साथ ही इस मौके पर विद्यालय के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

निकल गई जागरूकता रैली

"मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत अमृत कलश में बच्चों द्वारा अपने घर से लायी गयी मिट्टी को डलाकर एक जागरूकता रैली निकाली। इस जागरूकता रैली ने पूरे गांव में भ्रमण कर ‘‘मेरी माटी, मेरा देश‘‘ के कार्यक्रम से ग्रामवासियों को परिचित कराया। इस दौरान देश भक्ति गीत भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीएम नेहा जैन के साथ जिला विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, जिला विद्यालय निरीक्षक, खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर, ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख अकबरपुर, भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।