
शिवपाल के पार्टी बनाने पर मंत्री पचौरी ने ली चुटकी, अखिलेश के पास बचेंगे आजम खां और साइकिल
कानपुर। पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के कददावर नेता शिवपाल यादव के पार्टी छोड़ने और सेक्युलर मोर्चे नामक नया दल बनाने के ऐलान के बाद यूपी की सियासत में हड़कंप मच गया। अखिलेश समर्थक जहां उदास दिखे तो वहीं शिवपाल के करीबी खुश। इसी बीत सत्ताधारी दल के नेता भी यादव परिवार की फूट पर वार करने शुरू कर दिए हैं। योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि अभी तक टूटा और लोकसभा चुनाव के वक्त कईयों के और दिल टूटेंगे। कहा, शिवपाल के अलग हो जाने के बाद अखिलेश यादव के पास सिर्फ साइकिल बचेगी, जिसे जनता वोट के जरिए पंचर कर देगी। जो बेटा अपने पिता व चाचा का नहीं हुआ वो प्रदेश की जनता का कैसे हो सकता है। अखिलेश, राहुल और मायावती को सिर्फ कुर्सी चाहिए और इसके लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।
शिवपाल ने बनाया मोर्चा
शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के गठन का ऐलान कर ही दिया। इस ऐलान से पहले शिवपाल सिंह यादव ने खुद अपने बड़े भाई और राजनीतिक गुरू मुलायम सिंह यादव से फोन पर बातचीत की और उनसे मिलने पहुंचे। नेताजी से राय मशविरा करने के बाद शिवपाल सिंह यादव ने सेक्युलर मोर्चे के गठन की घोषणा कर दी। मोर्चे के गठन के बाद शिवपाल ने कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे, बल्कि वह अपना अलग समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा से उपेक्षित लोगों को सेक्युलर मोर्चे से जोड़ा जाएगा। सेक्युलर मोर्चा यूपी में राजनीति का नया विकल्प होगा। शिवपाल ने कहा कि सेक्युलर मोर्चे के सहारे वह छोटे-छोटे दलों को जोड़ेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह नेताजी को सम्मान न मिलने से आहत हैं। उन लोगों को सपा की किसी भी मीटिंग में नहीं बुलाया जाता।
सिर्फ आजम और साइकिल
शिवपाल के नए दल के गठन के बाद राजनीतिक दलों की तरफ से बयान भी आनें लगे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने आज एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुलायम सिंह और शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को बनाया। लेकिन कुर्सी की लालच के चलते बेटे व भतीजे अखिलेश ने दोनों को दल से किनारे कर साइकिल पर कब्जा कर लिया। अखिलेश जब अपने परिवार के नहीं हो सकते तो यूपी की जनता का कैसे भला कर सकते हैं। यूपी में अब अखिलेश यादव के पास कुछ नहीं मचा और आने वाले समय में समाजवादी पार्टी में सिर्फ आजम खां जैसे कुछ लोग ही बचेंगे। मंत्री पचौरी ने कहा कि अखिलेश उन्हीं नेताओं को तवज्जों देते हैं तो एक समाज विरोधी बयान देते हैं। उन्होंने चच्चा को गले लगा चाचा को दल से बाहर कर दिया, जो यहां का अमन-चैन खराब करने के लिए आएदिन बयान देते रहते हैं।
सपा-बसपा की बेमेल जोड़ी
मंत्री सत्यदेव पचौरी ने कहा कि यूपी में दोनों दलों के पास कुछ नहीं बचा। समाजवादी और बसपा यूपी में अपने को जिंदा रखने के लिए एक साथ आ रहे हैं। पर प्रदेश की जनता इन्हें भलीभांति जानती है और इनका हश्रृ 2014 लोकसभा के साथ 2017 विधानसभा चुनाव की तरह ही होगा। मंत्री ने शिवपाल के बारे में कहा कि वो बीजेपी में नहीं शामिल होंगे। खुद उन्होंने इस पर बयान दिया है। बीजेपी के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ है और दोनों नेताओं को जनता को समर्थल हासिल है। बीजेपी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं। मंत्री ने कहा कि अब शिवपाल सपा से बाहर आए हैं और आने वाले वक्त में बसपा के नेता भी मायावती का साथ छोड़ेंगे।
राहुल गांधी को पप्पू कहा
मंत्री सत्यदेव पचैरी ने जहां मायावती, अखिलेश पर सियासी चुटकी ली, वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पप्पू कहा। मंत्री ने कहा कि पप्पू के पास जितनी बुद्धि होगी, वो उतना ही कहेंगे। राहुल गांधी के बयानों को जनता अब तवज्जों नही देती। विदेश में बैठकर देश की बुराई करने वाले ऐसे दल नेताओं को जनता आगामी चुनाव में सबक सिखाएगी। राहुल गांधी विदेशियों के साथ बैठकर इंटरव्यू देते हैं और देश की बदनामी कर रहे हैं। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं। साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान मोदी सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा। इसी के चलते राहुल व उनकी टीम बौखलाई है और मनगढ़न्त आरोप लगाकर सुर्खियों बटोर रहे हैं।
Published on:
29 Aug 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकानपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
