16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमएलसी चुनाव 2023: राजबहादुर सिंह चंदेल और अरुण पाठक ने हासिल की जीत

कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र की शिक्षक सीट से निर्दलीय राजबहादुर सिंह चंदेल लगातार छठी बार चुनाव जीते हैं। स्नातक सीट से बीजेपी के अरुण पाठक को तीसरी बार जीत मिली है।  

3 min read
Google source verification
एमएलसी चुनाव 2023: राजबहादुर सिंह चंदेल और अरुण पाठक ने हासिल की जीत

एमएलसी चुनाव 2023: राजबहादुर सिंह चंदेल और अरुण पाठक ने हासिल की जीत

यूपी विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक सीट का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल और सीट से बीजेपी के अरुण पाठक को विजय घोषित किया गया है। शिक्षक विधायक राजबहादुर सिंह चंदेल 1520 वोटों से जीते हैं। जबकि अरुण पाठक 53185 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल की है। शिक्षक एमएलसी में बीजेपी प्रत्याशी को तीसरा स्थान मिला है। सपा दूसरे स्थान पर रही।

इसके पहले मतगणना बीजेपी अभिकर्ताओं के हंगामे के बाद रुक गई। मतगणना कक्ष में बीजेपी अभिकर्ताओं ने नारेबाजी और धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। बीजेपी का कहना है कि मतगणना के दौरान कई अभिलेख में अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर नहीं लिए गए। एक मतदान केंद्र की मतपेटी में कम वोट निकले। जिस पर भी बीजेपी ने आपत्ति दर्ज कराई है। दोबारा मतगणना की मांग कर रहे हैं। स्नातक सीट से बीजेपी के अरुण पाठक और निर्दलीय प्रत्याशी राजबहादुर सिंह चंदेल बढ़त बनाए हुए हैं।

काउंटिंग हॉल में लगे "यह बेईमानी नहीं चलेगी के नारे"

काउंटिंग हाल में भारत माता की जय, यह बेईमानी नहीं चलेगी और वंदे मातरम के नारे लगे। इस दौरान मंडलायुक्त आरओ डॉ राजशेखर ने बीजेपी समर्थकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बीजेपी समर्थक हाल में ही बैठ गए। बीजेपी समर्थकों का कहना था कि उनके सही वोट को भी इनवेलिड बता कर अलग कर दिया जा रहा है। हंगामे को देखते हुए मतगणना रोक दी गई।

मतगणना जैसे-जैसे आगे बढ़ी बीजेपी अभिकर्ताओं का हंगामा बढ़ता गया

शिक्षक एमएलसी के लिए डाले गए मतपत्र बर्रा के सेंट लॉरेंस स्कूल बूथ में कम निकले यहां कुल 520 वोट थे। जिसमें 366 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतपेटी में 307 निकले। कई बार गिनती के बाद भी संख्या नहीं निकली। चुनाव आयोग को इसकी सूचना दे दी गई।

एडीएम सिटी ने बताया द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती होगी

चुनाव आयोग ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए दोबारा गिनती शुरू करने के आदेश दिए। प्रथम वरीयता में किसी भी प्रत्याशी को मानक के अनुरूप वोट नहीं मिले। अब दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती की जाएगी। मतगणना रोके जाने के समय निर्दलीय राज बहादुर सिंह चंदेल 4052 वोटों के साथ सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी के हेमराज सिंह गौर और तीसरे स्थान पर 3052 वोटों के साथ वेणु रंजन भदौरिया है।

आईटीआई पांडू नगर में हो रही काउंटिंग

आईटीआई पांडू नगर में एमएलसी चुनाव 2023 मतगणना सुबह 8:00 बजे शुरू हुई। एमएलसी चुनाव 2023 के लिए मतगणना की प्रक्रिया जारी है। सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना कानपुर नगर उन्नाव और कानपुर देहात में डाले गए मतों का मिलान किया गया। उसके लिए कुल 224 कर्मचारी लगाए गए हैं।

दोनों चुनाव में मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई है। हर मेज पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर और 4 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर के साथ डीएम लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। मतगणना के लिए 25-25 मतपत्र के बंडल बनाए गए थे।

कानपुर नगर कानपुर देहात और उन्नाव में मतदाताओं की संख्या

कानपुर उन्नाव स्नातक सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 209083 है। कानपुर नगर में स्नातक क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 164428 है कुल 39.91% (65623) मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। कानपुर देहात में कुल मतदाताओं की संख्या 21394 है यहां पर 44.91% (9608) मतदाताओं ने वोट डाले हैं। जबकि उन्नाव में कुल 23261 मतदाता है। जिसमें 44.53% (10358) स्नातक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस प्रकार कुल 85589 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

शिक्षक एमएलसी मतदाता सूची में कुल 19405 मतदाता

शिक्षक एमएलसी चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 19405 है। जिसमें कानपुर नगर में कुल 11485, कानपुर देहात में 2075 और उन्नाव में 5844 मतदाता है। इसमें कानपुर नगर में 7118 कानपुर देहात में 1705 और उन्नाव में 4552 ने मतदान किया है। इस प्रकार कुल 13375 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

बीजेपी प्रत्याशी अरुण पाठक सपा प्रत्याशी से काफी आगे

मतगणना की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही थी। बंडल बनने में ही शाम के 5 बज गए थे। स्नातक चुनाव में कुल 209083 मतदाता हैं। जिनमें 73378 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। पहले राउंड की गिनती में 13071 वोट की गिनती हुई जिसमें बीजेपी के अरुण पाठक को 10392 वोट मिले। जबकि सपा की कमलेश यादव को 1865 वोट मिले। कुल 12 राउंड की गिनती होनी है।